रामनगर-बाराबंकी।
बाराबंकी के रामनगर इलाके में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में मवेशी चराकर घर वापस जा रहे चरवाहे व एक भैस की मृत्यु हो गई। सूचना पर पंहुची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस दुघर्टना करने वाले की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े : Barabanki: NHAI की लापरवाही से लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, घंटो जाम में रेंगती रहे वाहन
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम सिलौटा निवासी 46 वर्षीय गेंदा लाल यादव अपने मवेशी चराकर वापस गांव जा रहा था। चौकाघाट मरकामऊ मार्ग के मध्य स्थित मरौचा पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गेंदालाल व उसके एक मवेशी की मौक़े पर ही मृत्यु हो गई तथा अन्य कई जानवर घायल हो गए। घटना की सूचना पाते ही रामनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा तथा पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा मवेशी का भी पीएम किया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटना करने वाले वाहन के बारे में छानबीन की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़े : बाराबंकी: दबंगों ने महिलाओं पर चलाए लाठी डंडे व ईट गुम्में, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो ..देखे वीडियो
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
580
















