Barabanki: एक साथ घर से गायब हो गयी नाबालिग बुआ-भतीजी, परिजनों ने 02 युवको के ख़िलाफ़ दर्ज कराया मुकदमा

 

बाराबंकी।
बाराबंकी ज़िले के सुबेहा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग बुआ-भतीजी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गयी। काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का कोई अता पता नही लगने पर परिजनों ने शक़ के आधार पर दो युवकों के खिलाफ बहला फुसलाकर अगवा करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

यह भी पढ़े :  मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना बनी मज़ाक, भाई-बहन और बिना दूल्हे की शादी के बाद अब नाबालिग की शादी का मामला सामने आने से मचा हड़कंप

सुबेहा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी सगी बुआ-भतीजी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी। दोनों के घर वापस न लौटने से चिंतित परिजनों के उन्हें तलाशने के काफी प्रयास किए लेकिन दोनों को कोई अता पता नही लग सका। परिजनों ने शक़ के आधार पर जनपद रायबरेली के लालगंज निवासी देवा एवं बाराबंकी जनपद के असंद्रा थाना क्षेत्र के लकड़ियां गांव के निवासी प्रवेश के खिलाफ बहला फुसलाकर अगवा करने का आरोप लगाते हुए सुबेहा थाने में तहरीर दी है। परिजनों की शिकायत पर दोनों युवकों के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े :  बाराबंकी: दबंगों ने महिलाओं पर चलाए लाठी डंडे व ईट गुम्में, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो ..देखे वीडियो

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या

और पढ़ें

error: Content is protected !!