बाराबंकी।
यूपी के बाराबंकी जनपद में पारिवारिक रिश्तों में अवैध संबंधों से जुड़ी एक ख़ौफ़नाक कहानी सामने आई है। जहां एक महिला का अपने सगे भतीजे के साथ अवैध संबंध चल रहा था। भतीजे की शादी के बाद भी महिला उसपर पहले की तरह शारीरिक सम्बंध बनाने और रुपए देने का दबाव बना रही थी। ऐसा न करने पर परिवार में उसकी पोल खोल देने की धमकी दे रही थी। चाची की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर भतीजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक खौफनाक योजना बनाई और चाची को मौत के उतार डाला।
यह सनसनीखेज घटना बाराबंकी जनपद के असन्द्रा थाना क्षेत्र के नसीपुर मजरे मंसारा गांव की है। जहां के निवासी राम सुमिरन ने 10 अक्टूबर को असन्द्रा पुलिस को सूचना दी कि 09 अक्टूबर की शाम उसकी पत्नी घर के पीछे शौच के लिए गई थी, जहां पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। डॉग स्कवाड व फॉरेंसिक टीम द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण कर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य संकलन किया गया।
यह भी पढ़े : Barabanki: खेतो में पराली जलाने वाले 03 किसानों पर मुकदमा दर्ज, 2 कंबाइन मशीन सीज
इसी क्रम में दिनांक 16.10.2024 को स्वाट सर्विलास व थाना असन्द्रा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए महिला के सगे भतीजे श्रवण कुमार पुत्र छंगालाल रावत व गांव में ही रहने वाले उसके दोस्त राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व० बंशीलाल रावत को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त एक अदद चाकू भी बरामद कर लिया।
पुलिस की गिरफ्त में आये श्रवण कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसका लगभग 10 वर्षों से अपनी चाची से अवैध सम्बन्ध था। करीब 05 वर्ष पूर्व उसका विवाह हो जाने के कारण चाची से पूर्व की भांति मिलना-जुलना नहीं हो पाता था, जिस कारण मृतका उससे नाराज रहती थी एवं पूर्व की भांति ही सम्बन्ध बनाने एवं रुपये देने का दबाव बनाती थी एवं उसकी बाते न मानने पर झगड़ा करती व परिवार में सारी बाते बता देने की धमकी भी देने लगी थी। चाची की इस ब्लैकमेलिंग की वजह से श्रवण का परिवार टूटने की कगार पर आ गया था।
यह भी पढ़े : Barabanki: अधिकारियों की मिली भगत से 5800 रुपये प्रति डंपर के भाव बेची जा रही सड़क किनारे की सरकारी मिट्टी
श्रवण ने चाची से पीछा छुड़ाने के लिए गांव के ही अपने दोस्त राजेन्द्र कुमार के साथ योजना बनाई। योजना के तहत दिनांक 09.10.2024 की शाम को श्रवण ने अपनी चाची को घर के पीछे खेत में बुलाया तथा राजेन्द्र को खेत के बाहर निगरानी के लिए खड़ा कर दिया। मृतका घर से शौच का बहाना करके खेत में पहुंच गई। जहां श्रवण ने उस पर चाकू से कई वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद श्रवण, राजेन्द्र को लेकर गांव में ही मजार के पास स्थित नल पर पहुंचा और अपने हाथ पैर धोने के बाद मोटरसाइकिल से जाकर नहर के पास झाड़ी में हत्या में प्रयुक्त की गई चाकू को छिपा दिया। इसके बाद नई सड़क पहुंचकर दोनों ने शराब पी एवं हत्या करते समय चाकू लग जाने से हाथ में आई चोट की श्रवण ने डॉक्टर से उपचार करवाया। हाथ में लगी चोट को दुर्घटना का रूप देने के लिए श्रवण ने अपनी मोटरसाइकिल का इण्डीकेटर तोड़ दिया गया एवं नम्बर प्लेट को क्षतिग्रस्त करते हुए बाइक पर स्क्रेच बना दिये गये थे।
रिपोर्ट – अरशद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
2,880