Search
Close this search box.

Barabanki: यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर ये क्या बोल गए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद

 

बाराबंकी।
श्रावस्ती जा रहे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद “रावण” का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा शाहबपुर टोल प्लाज़ा गगनभेदी नारो के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्वागत से गदगद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जहां उत्तरप्रदेश विधानसभा के उपचुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी उतारने का एलान किया वही प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए।

यह भी पढ़े :  Barabanki: शातिर ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी की 08 मोटरसाइकिल व पिकप गाड़ी किया बरामद

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में अजाद समाज पार्टी अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से संगठन के लोग जी जान से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। उससे उन्हें पूरी उम्मीद है कि प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में पार्टी का प्रदर्शन ना सिर्फ बेहतर होगा बल्कि प्रदेश के विधानसभा उनके विधायक भी होंगे।  उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी हरियाणा मे तीसरी बार सत्ता में आई है। इसकी वजह विपक्ष के वोटों में बंटवारा। उन्होंने कहा कि देश में कुछ ऐसे विपक्षी दल हैं। जिनको ये लगता है कि दूसरे जो विपक्षी दल हैं उनको चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। बस वो ही चुनाव लड़ते रहें। उन्होंने कहा कि जहां दूसरे दल पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए राजनीति कर रहे हैं वहीं आजाद समाज पार्टी गरीब, किसान और मजलूम की आवाज उठाने के लिए संघर्ष कर रही है। 

यह भी पढ़े :  Barabanki: फिर दिखा रफ़्तार का कहर, तेज़ रफ़्तार ट्रक ने 12 वर्षीय बालिका को कुचला, मौक़े पर दर्दनाक मौत

हरियाणा में बीजेपी की जीत के लिए कांग्रेस की जिम्मेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें बहुमत दिया है। इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जिन लोगों को बरगला कर अपने पक्ष में ले गई है। आजाद समाज पार्टी उन्हें समझा बुझाकर अपने साथ लाकर सरकार बनाएगी। इस मौकेै पर उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से हाशिए पर है। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम और जाति के नाम पर जिस तरह से लोगो को बाटकर अपराध हो रहे हैं। उन सब पर सरकार को जवाब देना होगा।
रिपोर्ट – सैफ मुख़्तार

यह भी पढ़े :  Barabanki: मिड-डे मील से लेकर सरकारी राशन तक के नमूने लैब टेस्टिंग में फेल, ग़रीबो की सेहत से खिलवाड़ पर जिम्मेदार मौन

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

15883
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!