रामनगर-बाराबंकी।
बाराबंकी जनपद के कस्बा रामनगर में भरत मिलाप व राजगद्दी का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर स्मृति शेष राजा रत्नाकर सिंह की धर्मपत्नी रानी मृणालिनी सिंह, अंशिका कुमारी, राजकुमारी कमलाक्षी सिंह, राजकुमारी कात्यायनी सिंह, राजकुमारी दिव्यज्योति सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार पांडेय, रविंद्र नाथ द्विवेदी, रविकांत पांडेय, अनूप पांडेय, पंकज चतुर्वेदी, अशोक, देवी प्रसाद मिश्र सहित भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के लंका विजय के बाद वनवास काल व्यातित कर वापस आने की सूचना पाकर राम के छोटे भाई भरत व शत्रुघ्न लेटकर परिक्रमा लगाते हुए अपने बड़े भाई श्री राम से मिलने पहुंचे। श्री राम ने दोनों अनुजा को उठाकर गले लगाया। गले लगते ही सभी भाइयों के आंखों से खुशी की धारा बहने लगी। भाइयों का आपसी प्रेम देखकर वहां पर उपस्थित जनसमुदाय के आंखों में भी आंसू आ गए। लोग जय जय श्री राम के जयकारा लगाने लगे। इसके उपरांत श्री राम का राज्याभिषेक करके अयोध्या का राजा बनाया गया। अयोध्या नरेश भगवान श्री राम ने लंका विजय में अतुलनीय योगदान देने वाले वीर योद्धाओ को सममुख बैठाकर हर प्रकार से धन्य धान से परिपूर्ण करते हुए आशीर्वाद दिया। महाराज विभीषण को लंका का राज दिया। नल, नील, सुग्रीव ,जामवंत सहित सभी की विदाई की और खूब सराहा। वीर बजरंगबली ने चरण सेवा का आशीर्वाद लिया।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
329