Search
Close this search box.

Barabanki: शातिर ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी की 08 मोटरसाइकिल व पिकप गाड़ी किया बरामद

 

रामनगर-बाराबंकी।
प्रभारी निरीक्षक रामनगर रत्नेश कुमार पाण्डेय, स्वाट टीम प्रभारी अजय सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी संजीव प्रकाश सिंह के नेतृत्व में स्वाट, सर्विलांस व थाना रामनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक अन्तर्जनपदीय शातिर आटोलिफ्टर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार ऑटोलिफ्टर के कब्जे से चोरी की 08 अदद मोटर साइकिलें व 01 अदद पिकप बरामद की गई है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: ज़िला अस्पताल में उड़ रही बाल श्रम कानून की धज्जियां, CMS डॉ0 ब्रजेश सिंह बोले “मजदूर नही..मशीनों से हो रहा सारा काम”

स्वाट, सर्विलांस व थाना रामनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर 01 अन्तर्जनपदीय शातिर आटोलिफ्टर शमशुद्दीन उर्फ अब्दुल पुत्र मो0 यूसुफ निवासी ग्राम रसूलपुर मजरे कुसहरी थाना मवई जनपद अयोध्या को रामनगर थाना क्षेत्र के जफरपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 08 अदद मोटर साइकिल व 01 अदद पिकप बरामद की गई है।  

यह भी पढ़े :  Barabanki: फिर दिखा रफ़्तार का कहर, तेज़ रफ़्तार ट्रक ने 12 वर्षीय बालिका को कुचला, मौक़े पर दर्दनाक मौत

अभियुक्त से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त अपने 02 अन्य साथियों शमशाद व इरशाद पुत्रगण इब्राहिम निवासी ललिता नगर दुर्लभ आश्रम थाना कोतवाली नगर जनपद लखीमपुर खीरी के साथ जनपद बाराबंकी, लखीमपुर, सीतापुर, अयोध्या व आस पास के जनपदों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों से मोटर साइकिलें चोरी करते हैं तथा चोरी की मोटर साइकिलों को कूट रचित नम्बर प्लेट का प्रयोग कर तथा चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर को मिटाकर सस्ते दामों पर बेंच देते हैं।

यह भी पढ़े :  Barabanki: रेलवे ट्रैक पर 22 वर्षीय युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप, तीन दिन पूर्व ही ससुराल से आयी थी मायके, घटना की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार बरामद चोरी की पिकअप बिना नम्बर प्लेट के प्रयोग की जा रही थी जिसका वास्तविक नम्बर UP 41 AT 4388 है। जोकि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी की गई थी। मोटर साइकिल UP 41 AH 6095 थाना रामनगर क्षेत्र के रानीगंज दुर्गा पण्डाल से चोरी की थी। शेष अन्य बरामद मोटर साइकिलो के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। तथा फरार अभियुक्तगण शमशाद व इरशाद की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

बरामदगी मोटरसाइकिल व पिकप का विवरण

  • 1. पिकप नम्बर नं0 UP 41 AT 4388
    2. 2. मोटर साइकिल हीरो एच एफ डीलक्स UP 41 AH 6095
    3. मोटर साइकिल हीरो पैसन प्रो नं0 UP 32 EQ 4297
    4. मोटर साइकिल सुपर स्पेलण्डर नं0 UP 34 AK 5864
    5. मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर नं0 UP 34 AF 1486
    6. मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स नं0 UP 34 AQ 1647
    7. मोटर साइकिल डिस्कवर (बिना नम्बर प्लेट)
    8. मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स (बिना नम्बर प्लेट)
    9. मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर (बिना नम्बर प्लेट)
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़े :  Barabanki: मिड-डे मील से लेकर सरकारी राशन तक के नमूने लैब टेस्टिंग में फेल, ग़रीबो की सेहत से खिलवाड़ पर जिम्मेदार मौन

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

15879
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!