Barabanki

Barabanki: कार और बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर, दोनों वाहन तालाब में गिरे, दंपति गंभीर रूप से घायल

SHARE:

Barabanki: कार और बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर, दोनों वाहन तालाब में गिरे, दंपति गंभीर रूप से घायल

Barabanki:

बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र में कार और बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर, दोनों वाहन तालाब में गिरे। हादसे में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल, एक घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसने एक बार फिर ग्रामीण सड़कों पर यातायात सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बरुवा गांव मोड़ के पास त्रिलोकपुर-सिहाली मार्ग पर एक कार और बाइक की आमने-सामने ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित तालाब में जा गिरे।

 

बरुवा गांव मोड़ पर हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी अनूप अपनी टाटा टैगोर कार (संख्या UP 41 AS 7095) से सिहाली की ओर जा रहे थे। उसी दौरान रामनगर थाना क्षेत्र के सिलौटा गांव निवासी रामगोपाल अपनी पत्नी पूनम के साथ मोटरसाइकिल (संख्या UP 41 C 3950) से खाटू श्याम बाबा मंदिर दर्शन कर वापस लौट रहे थे। बरुवा गांव मोड़ पर दोनों वाहनों की आमने-सामने ज़ोरदार टक्कर हो गई।

यह भी पढ़ें  Barabanki: लेखपाल-कानूनगो की मौजूदगी में दबंगों ने दलित किसान पर चढ़ाया ट्रैक्टर, जिला अस्पताल में मौत जिन्दगी के बीच झूल रहा पीड़ित

Barabanki: कार और बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर, दोनों वाहन तालाब में गिरे, दंपति गंभीर रूप से घायल

एक घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस 

हादसे में बाइक सवार दंपति रामगोपाल और पूनम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार चालक अनूप को मामूली चोटें आई। दुर्घटना के बाद दोनों वाहन तालाब में गिर गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के करीब एक घंटे तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी, जिससे घायल दंपति सड़क किनारे तड़पते रहे।

यह भी पढ़ें  Barabanki:  ग्राम प्रधान को धमकाने व एक लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप, महिला पत्रकार समेत चार पर केस दर्ज

Barabanki: कार और बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर, दोनों वाहन तालाब में गिरे, दंपति गंभीर रूप से घायल

 

डायल 112 पुलिस टीम ने दिखाई तत्परता

घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए घायलों को अपने सरकारी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेहपुर पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने रामगोपाल की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि उनकी पत्नी पूनम का उपचार सीएचसी में जारी है।

Barabanki: कार और बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर, दोनों वाहन तालाब में गिरे, दंपति गंभीर रूप से घायल

इस हादसे के बाद क्षेत्र में सड़क सुरक्षा, मोड़ों पर संकेतक और आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता को लेकर नाराज़गी देखी जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम और समय पर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: शिक्षा, संस्कृति और महिला सशक्तिकरण का संगम बना EXPRESSION 2025, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह

Barabanki: कार और बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर, दोनों वाहन तालाब में गिरे, दंपति गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

संबंधित खबरें
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई