Barabanki:
बाराबंकी की नगर कोतवाली इलाके के असकरी नगर दुर्गापुरी वार्ड निवासी एक 12 वर्षीय बालक रहमान रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया। काफी तलाशने के बाद भी कोई सुराग न मिलने से परेशान परिजनों ने पुलिस से शिकायत कर अपने लाडले की सकुशल वापसी की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले की नगर कोतवाली इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां मंगलवार की शाम घर से खेलने निकला एक 12 वर्षीय बालक रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया। देर रात तक बालक के घर वापस न लौटने से चिंतित परिजनों ने हर संभावित ठिकाने पर खोजबीन की लेकिन देर रात तक बालक का कोई सुराग नहीं लग सका है।
घरवालों से खेलने जाने की बात कह कर निकला था बालक
जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली इलाके के अस्करी नगर, दुर्गापुरी निवासी मोहम्मद रेहान खान का 12 वर्षीय पुत्र रहमान मोहल्ले के ही एक स्कूल में कक्षा 7 का छात्र है। परिजनों के मुताबिक मंगलवार की शाम रहमान रोज़ की तरह दोस्तों के साथ खेलने का कहकर घर से निकलने के बाद रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया।

कॉफी खोजबीन के बाद भी नहीं लगा सुराग
देर रात तक जब रहमान वापस घर नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो उठे। परिजनों ने हर संभावित ठिकाने पर खोजबीन की, पास पड़ोस में रहने वाले रहमान के दोस्तों और नाते रिश्तेदारों के फोन घनघना कर जानकारी ली, लेकिन रहमान का कोई सुराग नहीं लगा सका। अपने लाडले के यूं अचानक लापता हो जाने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है।
पिता ने लगाई मदद की गुहार
पिता मोहम्मद रेहान खान ने बताया कि घर से निकलते समय उनके पुत्र ने काले रंग की पैंट, लाइट ब्लू रंग का कुर्ता और काली जैकेट पहनी थीं। उन्होंने नगर कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना देने के साथ ही सार्वजनिक सोशल मीडिया पर अपने पुत्र रहमान की फोटो शेयर कर लोगो से उसे तलाशने में मदद की अपील की है।
बाराबंकी एक्सप्रेस की भी अपने सभी सम्मानित पाठकों से अपील है, कि लापता बालक के सम्बन्ध में किसी प्रकार की कोई भी जानकारी होने पर कृपया नीचे दिए नंबरों पर सूचित करने का कष्ट करे। आपकी एक छोटी सी मदद भी लापता बालक का सुराग लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।
- मोहम्मद रेहान खान (पिता) मोबाइल नंबर 7080807550
- नगर कोतवाल मोबाइल नंबर 9454403067
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: आधी रात को प्रेमी के घर पहुंची शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, ताला बंद कमरे में मिला खून से लथपथ शव
-
Barabanki: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल
-
Barabanki: डीएम के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग पर गरजा जिला प्रशासन का बुलडोजर, जमींदोज किया गया अवैध निर्माण, भू-माफियाओ में हड़कंप
-
Barabanki: हजारों के बकाए पर बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम पर हमला, मोबाइल छीनने का भी हुआ प्रयास
-
Barabanki: एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने सफदरगंज थाने का किया औचक निरीक्षण, पुलिस कर्मियों को दिए अहम दिशा-निर्देश
















