कोठी-बाराबंकी।
बाराबंकी के कोठी इलाक़े में अनियंत्रित होकर कुवें में गिरे युवक की जहरीली गैस की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पुलिस ने दमकल विभाग के कर्मचारियों की मदद से युवक के शव को कुएं से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। वही घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
कोठी थाना क्षेत्र के सैदनपुर गांव निवासी विवेक कुमार वर्मा (40) पुत्र स्व0 रामफेर वर्मा प्रतिदिन की तरह शनिवार की भोर घर के समाने बंधें मवेशियों की नाद में चारा डाल रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद कीचड़ में पैर फिसलने से विवेक अनियंत्रित होकर पास में मौजूद वर्षों पुराने कुएँ में औंधे मुंह गिर गया। कुएं में मौजूद जहरीली गैस की चपेट में आ कर चंद मिनट में ही विवेक की मौत हो गयी। सूचना पर हैदरगढ़ से आए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ कुएं में उतरकर रस्सी के सहारा विवेक का शव बाहर निकाला।
हलका दरोगा सरफराज अहमद ने बताया कि जहरीली गैस के चलते युवक की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि सिपाही योगेश ने कुएं में उतरने की कोशिश करी तो वह अचेत होने लगा। जिससे जहरीली गैस (मिथेन) की पुष्टि हुई है। शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट होने पर आगे की कार्रवाई होगी। उधर, घटना के बाद से मृतक की पत्नी लक्ष्मी, पुत्री राखी, पुत्र अमन व भाई शिवपूजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
240