Search
Close this search box.

Barabanki News: कटिया डालकर चोरी की बिजली इस्तेमाल करते पकड़े गए एक दर्जन से अधिक लोग, विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा

 

मसौली-बाराबंकी।
बिजली चोरों पर शिकंजा कसने के लिए शनिवार को तड़के 06 बजे से शुरू हुई मॉर्निंग रेड से बिजली चोरों के होश उड़ गए। कटिया चेकिंग अभियान की जानकारी पाते ही लोग बिस्तर छोड़ कटिया हटाने के लिए दौड़ पड़े। विभाग ने बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर दर्जन भर से ज्यादा लोगो के खिलाफ विद्युत थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।   

यह भी पढ़े : Barabanki News: महज़ 200 रुपए के लिए हैवान बन गयी महिला टीचर,  40 मासूमों को कमरे में बंद कर बेदर्दी से पीटा, शिकायत के बाद BSA ने दिए जांच के आदेश

अवर अभियंता मसौली लाल जी सिंह के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम में शामिल विजय वर्मा, मकदूम अली, संविदा कर्मी सतेन्द्र वर्मा, विजय पाल, अफजल रहबर, अखिलेश कुमार, दयाराम, विजय गुप्ता, संदीप वर्मा द्वारा ग्राम पंचायत मसौली व बड़ागांव में सुबह 06 बजे से दोपहर 01 बजे तक चेकिंग की गयी। बिजली विभाग की मॉर्निंग रेड की सूचना गांव में फैलते ही लोग बिस्तर छोड़ कटिया हटाने के लिए दौड़ पड़े। चेकिंग अभियान में एक दर्जन से अधिक लोग कटिया डालकर चोरी की बिजली का उपयोग करते रंगे हाथो पकड़े गये।

इनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर

विशेष अभियान मे उपभोक्ता हुसैन अली पुत्र मनसाद अली, सतीश, बबलू, उमाशरण पुत्रगण स्वo राम सिंह, दिनेश कुमार पुत्र राम सुमिरन, राजेन्द्र कुमार पुत्र नेवल किशोर, कमालुद्दीन भूलीगंज, नातिक, अतीक, शकील पुत्रगण तजम्मुल निवासी कस्बा मसौली सरवर, अनवर, अरशद पुत्रगण स्वo मुनीर अहमद ग्राम बड़ागांव और 4 लोगों के विरुद्ध कनेक्शन विच्छेदन होने के बाद भी बिजली जलाते पाये जाने पर धारा 138 B बिजली चोरी अधिनियम का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़े : Barabanki News: मिलावटखोरों और मुनाफाखोरो की अब खैर नही, डीएम सत्येन्द्र कुमार ने अधिकारियों को सख्त कार्यवाही के दिए निर्देश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18653
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!