बाराबंकी।
मोदी-योगी सरकार मुर्दाबाद के नारों के साथ दर्जनों कांग्रेसी जैसे ही विधान सभा के घेराव के निकलने वाले थे कि मौके पर प्रशासनिक अधिकारी व तमाम पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर कांग्रेस नेताओं को नज़रबंद कर लिया। रोके जाने से कांग्रेसीजन उत्तेजित होकर उग्र हो गये और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
यह भी पढ़े : Barabanki News: ई-केवाईसी के नाम पर राशनकार्ड धारको को बनाया जा रहा ठगी का शिकार, DSO ने दिए जांच के आदेश
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीट पेपर लीक के मामले को लेकर आज यूथ कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने का आवाहन किया गया था, जिसको लेकर आज बाराबंकी में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सिकंदर अब्बास रिजवी के नेतृत्व में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकता विधानसभा का घेराव करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान प्रशासन द्वारा उनको होम अरेस्ट करते हुए नजरबंद कर दिया गया।
मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार प्रियंका सिंह ने उनके आवास पर ही ज्ञापन लेकर आश्वस्त किया। श्री अब्बास ने बताया कि नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। पूरे देश का युवा अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है। सरकार का दो करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष रोजगार देने का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। जहां पर भाजपा की सरकार होती है वही से पेपर लीक होता है।
इस मौके पर जियाउर्रहमान खान, शब्बर रिजवी, मोहम्मद इकराम, अमित गौतम, सद्दाम रसूल, अनूप बाल्मीकि, सौरभ बाल्मीकि, सुफियान जैदी, बबलू गौतम अमन बाल्मीकि, फैसल मजीद, फारूक घोसी, राहुल वर्मा, अवनीश सिंह, पंकज सिंह, मजहर खान, राहुल सिंह, अनूप यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki News: तेज़ रफ़्तार डम्पर ने साइकिल सवार को कुचला, मौक़े पर ही हुई दर्दनाक मौत
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
634