Search
Close this search box.

Barabanki News: जिलाधिकारी ने आगामी त्योहारों को शांति तथा सौहार्द से मानने की करी अपील, त्योहारों पर विद्युत आपूर्ति, पेयजल एवं साफ सफाई की चाक चौबंद व्यवस्था के भी दिए निर्देश

 

बाराबंकी।
आगामी त्योहारों नाग पंचमी, मोहर्रम, रक्षा बंधन व श्रावण मास के मद्देनजर जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट लोकसभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का अयोजन कर जनपद के नागरिकों से आपसी सौहार्द और भाईचारे की भावना के साथ त्यौहार मनाने की अपील करी गयी। बैठक के अंत में जिलाधिकारी द्वारा समस्त जनपद वासियों को आगामी त्योहारों की बधाई देते हुए त्योहारों को स्वच्छ वातावरण एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।

यह भी पढ़े : Barabanki News: ई-केवाईसी के नाम पर राशनकार्ड धारको को बनाया जा रहा ठगी का शिकार, DSO ने दिए जांच के आदेश

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद बाराबंकी के लोगों ने हमेशा शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग किया है और हमेशा अपने शांति प्रिय होने का सबूत दिया है, उम्मीद है आगे भी ऐसा ही होता रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी ऐसी समस्या नहीं है जिसका आपसी समझदारी से समाधान संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आजकल बारिश का मौसम है और बिजली के तारों से ताजिया एवं अलम आदि को बचाने का प्रयास अपने अपने स्तर पर अवश्य करें। उन्होंने कहा की ताजिया की ऊंचाई ज्यादा ना रखें, जिससे उसे ले जाने में अवरोध उत्पन्न न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी धार्मिक आयोजन के दौरान सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए कि कोई अप्रिय घटना न घटे। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना या दुर्घटना या समस्या के समाधान के लिए अपने क्षेत्र के उप जिलाधिकारी अथवा सम्बंधित पुलिस अधिकारी को तत्काल सूचना अवश्य दें।

यह भी पढ़े : Barabanki News: तेज़ रफ़्तार डम्पर ने साइकिल सवार को कुचला, मौक़े पर ही हुई दर्दनाक मौत

जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने सभी उप जिलाधिकारियों तथा पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मोहर्रम के जुलूसों के निर्धारित मार्गों का संयुक्त रूप से नियमित भ्रमण कर मार्गों पर प्रकाश की व्यवस्था तथा गड्ढे आदि भरवाने का कार्य सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने क्षेत्रों में पेयजल, साफ सफाई आदि की व्यवस्था नियमित रूप से कराएं। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को बिजली के तारों तथा अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के भी निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि बिजली की आपूर्ति की निरंतरता को भी बनाए रखा जाए।

यह भी पढ़े : Barabanki News: अलग अलग थाना क्षेत्रों में रेलवे ट्रैक पर 02 अज्ञात युवकों के क्षत विक्षत शव मिलने से मचा हड़कंप

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि बिजली के तारों तथा पोल आदि के समीप से गुजरते हुए अत्यधिक सावधानी रखें। अपने अपने क्षेत्रों के प्रभावशाली लोग जिम्मेदार की भूमिका का निर्वहन करें और प्रशासन के साथ सहयोग बनाए रखें तथा युवा लोगों को आयोजन के महत्व को समझाएं और उन्हें अनुशासित रहने की सीख भी दें। उन्होंने कहा कि किसी भी आयोजन का मुख्य उददेश्य उसको सफल बनाना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी नई परम्परा को शुरु करने की इजाजत नहीं दी जाएगी और निर्धारित मार्गो पर ही जुलूस का आयोजन किया जाए। एसपी ने सभी थाना अध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र मे भ्रमणशील रहने और सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ज़िला स्तरीय शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) अरुण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा सहित जनपद के समस्त उप जिलधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी व विभिन्न सामाजिक एवं स्वयं सेवी संगठनों तथा शांति समिति के सदस्यों ने भाग लिया।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki News: विधानसभा घेरने जा रहे कांग्रेस नेता को योगी के पुलिस प्रशासन ने किया हाउस अरेस्ट

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18668
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!