देवा-बाराबंकी।
नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में बरेठी मुख्यालय परिसर में पर्यावरण महाभियान चौपाल का आयोजन कर पर्यावरण में प्रभावी सहभागिता के लिए सामूहिक संकल्प लिया गया तथा परिसर में ही पंचवटी प्रजाति के वृक्षो का रोपण किया गया।प्रभागीय वनाधिकारी की ओर से पंचवटी प्रजाति एवं फलदार, वनौषधि प्रकार के वृक्षो का वितरण भी किया गया।
संस्थान के पदाधिकारियों ने मुख्यालय परिसर में ही स्थानीय नवयुवतियां को क्षेत्रीय स्तर पर रोजगार सृजन कराने के लिए ब्यूटी पार्लर, सिलाई कढ़ाई केंद्र प्रशिक्षण का उद्घाटन कर उन्हें आवश्यक उपकरण भी वितरित किया। जन जागरूकता चौपाल को संबोधित करते हुए संस्थान के अध्यक्ष प्रभु नारायण ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण विषय है। हम सबका दायित्व बनता है कि अधिकाधिक संख्या में वृक्षारोपण करे तथा उनका संरक्षण करे, ताकि वातावरण मानव जीवन के अनुकूल बना रह सके। मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश दीनानाथ श्रीवास्तव ने नारायण सेवा संस्थान के द्वारा संचालित गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर पर बेरोजगार युवक युवतियों को विभिन्न आयामो में प्रक्षिक्षण देकर पारंगत करना वर्तमान समय में महत्वपूर्ण कार्य है।
यह भी पढ़े : Barabanki News: तेज़ रफ़्तार डम्पर ने साइकिल सवार को कुचला, मौक़े पर ही हुई दर्दनाक मौत
कार्यक्रम का संचालन व संयोजन वरिष्ठ समाज सेवी मुकुल अवस्थी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संविधान विशेषज्ञ के डी सिंह एडवोकेट ने किया। अध्यक्षता इंजीनियर पी वी गोपाल ने किया। आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्थान संपर्क प्रमुख़ बृजेश कुमार, प्रक्षिशिका गुड़िया यादव पर्यावरणविद, समाज सेवी अभिषेक गुप्ता, समाज सेवी चंद्रपाल सिंह, अजय मौर्या, पारसनाथ यादव, राखी गीता, रेखा, सीमा, प्रगतिशील कृषक परशुराम यादव, शिक्षाविद उमेश यादव, समाज सेवी राम खेलावन रावत आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – सरला यादव
यह भी पढ़े : Barabanki News: ई-केवाईसी के नाम पर राशनकार्ड धारको को बनाया जा रहा ठगी का शिकार, DSO ने दिए जांच के आदेश
स्कूल चलो अभियान रैली एवं प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित
फतेहपुर-बाराबंकी।
विकास खण्ड फतेहपुर की खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आराधना अवस्थी के निर्देशन में गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय हैदरगंज में प्रधान प्रतिनिधि दीपक वर्मा, प्रधानाध्यापक विजय प्रताप, स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने नव प्रवेशित बच्चों को अक्षत रोली से टीका कर एवं माला पहनाकर हर्षोल्लास के साथ प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया। छात्र छात्राओं के स्वागत के लिए विद्यालय को फूल, रंगोली, गुब्बारों आदि से सजाया गया था। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपक वर्मा ने सभी बच्चों से खूब मन लगाकर पढ़ने की अपील करते हुए कहा कि सभी बच्चे नियमित विद्यालय आयें। जिस पर सभी बच्चों ने प्रतिदिन विद्यालय आने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विजय प्रताप, सहायक अध्यापिका श्रीमती आकांक्षा, सहायक अध्यापक उमेश चन्द्र, शिक्षिका सर्वेश सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती अलका रानी, सहायिका ज्ञानवती देवी सहित अभिभावक और छात्र मौजूद रहे।
रिपोर्ट – सरला यादव
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
633