Search
Close this search box.

Barabanki News: वृक्षों के प्रति आमजनमानस का लगाव बढ़ाने के लिए डीएम ने “नो योर ट्री” मुहिम का किया शुभारंभ

 

बाराबंकी।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज बुधवार को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन की उपस्थिति में डीएम आवास परिसर में लगे बरगद के वृक्ष के समक्ष बरगद के वृक्ष की विशेषताएं एवं उससे जुड़ी जानकारी उल्लिखित इन्फोग्राफ़िक साइनेज बोर्ड का अनावरण कर “नो योर ट्री” मुहिम का शुभारंभ किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि “नो योर ट्री” मुहिम के प्रथम चरण में जिलाधिकारी आवास, पुलिस लाइन और कलेक्ट्रट परिसर में स्थित 04 पुराने वरासत वृक्षों के समक्ष साइनेज बोर्ड लगाए गए हैं। बोर्ड में उल्लिखित संबंधित वृक्ष की विशेषताएं पढ़कर आम जनमानस उस वृक्ष के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिससे आमजनमानस में वृक्षों के प्रति लगाव में वृद्धि होगी।

यह भी पढ़े : Barabanki News: ऐतिहासिक जीत में पिता की “विकास पुरूष” की छवि का रहा मुख्य योगदान – तनुज पुनिया, सांसद

जिलाधिकारी ने बताया कि मुहिम के तहत जनपद के सभी 30 साल से अधिक आयु वाले बरगद, पीपल और पकरिया के वृक्षों के समक्ष उसके नाम और उसकी विशेषताओ के सम्बंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने वाले कयू आर कोड सहित पट्टिका लगायी जाएगी। यदि जनपदवासी अपने आसपास स्थित किसी ऐसे वृक्ष पर पट्टिका लगवाना चाहते है तो बाराबंकी वन प्रभाग के कंट्रोल रूम नम्बर 05248-222526 पर सूचित कर सकते है। डीएम ने बताया कि आसपास हरे पेड़ो की अवैध कटान होने पर भी उपरोक्त नम्बर पर कटान की सूचना दी जा सकती है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़े : Barabanki News: आर.आर.सी सेंटरो के निर्माण में बड़े पैमाने पर घपलेबाजी, जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान

प्रभागीय वनाधिकारी आकाश दीप बधावन ने बताया कि बाराबंकी वन प्रभाग की विभिन्न रेंजों फतेहपुर, बाराबंकी, रामनगर, देवा, रामसनेहीघाट, हरख और हैदरगढ़ में भी गोष्ठी, प्रतीकात्मक वृक्षारोपण व स्कूल के बच्चो के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता बच्चो को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वन विभाग के अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, हरिराम यादव, नमिता तिवारी, बृजेश तिवारी, सुरेंद्र नाथ सैनी, दिनेश चंद्र, गिरजेश सिंह व प्रमोद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18726
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!