बाराबंकी।
“बंकी, फतेहपुर, हैदरगढ़ में रेलवे लाइन पर ओवर ब्रिज, मेंथा की खेती को कृषि का दर्जा दिलाकर डबल टैक्स से मुक्त कराना, संसदीय क्षेत्र में एग्रीकल्चर रिसर्च सेन्टर की स्थापना, सरकारी मेडिकल कालेज ट्रामा सेन्टर को अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त कराकर चालू करवाना, बनी पॉलीटेक्निक में पठन पाठन का काम शुरू करवाना, क्षेत्र के मतदाता की समस्याओं को पूरी जिम्मेदारी से लोकसभा में उठाना और जनता की समस्या का निराकरण ही हमारी प्राथमिकता होगी।”
यह बात बाराबंकी के नवनिर्वाचित सांसद तनुज पुनिया ने आज बुधवार को अपने ओबरी आवास पर बधाई देने आयी क्षेत्र की सम्मानित जनता, इण्डिया गठबन्धन के समाजवादी पार्टी व कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाते हुयी कही। सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि रिकॉर्ड मतों से हमारी ऐतिहासिक जीत संसदीय क्षेत्र बाराबंकी की आवाम की जीत है। तनुज पुनिया ने कहा कि जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कांग्रेस व समाजवादी पार्टी के नेताओ व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने के लिये मेरे पास शब्द नहीं है। मैं बस उन्हें यह विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि कभी आपके भरोसे को टूटने नहीं दूंगा। आपके मान सम्मान की रक्षा करते हुये संसदीय क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए अपनी सारी उर्जा लगा दूंगा।
यह भी पढ़े : Barabanki News: आर.आर.सी सेंटरो के निर्माण में बड़े पैमाने पर घपलेबाजी, जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान
नव निर्वाचित सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि हमारे पिता डा0 पी0एल0 पुनिया जिनको आपने 2009 में सांसद बनाया था। उन्होंने संसदीय क्षेत्र के चौमुखी विकास मेें नये आयाम स्थापित किये थे। देवां रोड पर ओवर ब्रिज, घाघरा नदी पर 54 किलोमीटर का बंधा, 4 हजार से अधिक गावों में विधुतीकरण ट्रामा सेन्टर, इन्टर कालेज जनपद में पोस्ते की खेती के बन्द लाइसेन्स को पुनः चालू करवाना उनके ऐसे कार्य थे, जो जनमानस के ह्रदय पटल पर अंकित थे। हमारी जीत में हमारे पिता की विकास पुरूष की छवि भी मुख्य कारण थी। जिसने हमें निरन्तर संसदीय क्षेत्र के भ्रमण के लिये प्रेरित किया और हम आपसे मिलते रहे और आपके सुख-दुख के सहभागी बने।
यह भी पढ़े : Barabanki News: विश्व पर्यावरण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन कर ग्रामीणों को किया गया जागरूक
नव निर्वाचित सांसद तनुज पुनिया को बधाई देने वालों में मुख्य रूप से जमील अहमद, केशवराम वर्मा, धीरेन्द्र वर्मा, दिनेश वैश, दिनेश टण्डन, घनश्याम मौर्या, चेत नारायन सिंह, लल्लू सिंह, विकास यादव, रेहान कामिल चेयरमैन सतरिख, मोहम्मद इमरान चेयरमैन बंकी, फूलचंद वर्मा, रामरूप वर्मा, भाईलाल गौतम, हारून प्रधान, वीरेन्द्र प्रताप यादव, सैय्यद सुहैल अहमद, ताज बाबा राईन, जगमोहन रावत, आशीष आर्यन, पिंकी पाण्डेय, अनीता गौतम, रूपा गौतम, तस्लीमन खान, अरविन्द यादव सहित सैंकड़ों की संख्या में इण्डिया गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
877