Search
Close this search box.

Barabanki News: लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता निभाने ढोल नगाड़े के साथ पहुँचे उत्साहित मतदाता

 

मसौली-बाराबंकी।
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान सोमवार को सुरक्षा बलों के पहरे में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। शुरुवाती दौर में क्षेत्र के सभी बूथों पर मतदाताओं की भारी भीड़ रही। ग्राम पंचायत बड़ागांव मे जागरूक मतदाता जहां भागड़े के साथ वोट डालने पहुंचे वही स्वय सहायता की महिलाए सामूहिक रूप से गीत गाते हुए वोट डालने पहुंची।
सोमवार को मतदान शुरु होने से पहले ही बूथों पर मतदाताओं की लाइनें लग गयी और दोपहर तक बूथों पर भीड़ जुटी रही। तेज धूप के कारण दोपहर में कुछ समय के लिए बूथों पर सन्नाटा पसर गया लेक़िन शाम होते होते एक बार फिर बूथ पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी और अंतिम समय तक मतदाताओं की भीड़ लगी रही।
ज़ैदपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ागांव के बूथ संख्या 25 की ईवीएम करीब 11 बजे खराब हो जाने से करीब 45 मिनट बाद मतदान बाधित रहा। मतदान का समय खत्म होने तक ग्राम पंचायत बड़ागाँव के 5199 मतदाताओं में से 3254 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
इसी क्रम में मसौली में 12209 मतो में से 7097, ग्राम पंचायत बांसा में 7464 मतो मे 4470, ग्राम पंचायत सहाबपुर मे कुल 7759 मतो मे 5622 मत, ग्राम पंचायत चिलौकी में सर्वाधिक 82.55 प्रतिशत मतदान हुआ 803 मतो में से 677 मत पड़े। ग्राम इन्धौलिया मे 779 मे से 580 मत पड़े, प्यारेपुर मे 1100 मे 865 मत, मुश्कीनगर मे 1169 मे 774 मत, सैदाबाद मे 1215 मतो 828 मत, रहरामऊ मे 3673 मे से 2271 मत ,सफदरगंज मे 4264 मे से 2889 मत पड़े।
जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने पुलिस फोर्स के साथ बूथों का निरीक्षण किया। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक मसौली अरुण प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक सफ़दरगंज सुधीर कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मतदान केंद्रों पर गश्त करते रहे।
ढोल नगाड़े एवं गीतों के साथ मतदान
ग्राम पंचायत बड़ागांव मे जागरूक मतदाताओं ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद की अगुवाई मे जहां सामूहिक रूप से ढोल नगाड़े के साथ मतदान केंद्र पहुँच कर मतदान किया वही स्वय सहायता समहू की महिलाए ग्राम संगठन अध्यक्ष किरन की अगुवाई मे “मतदान करने जाना है अच्छी सरकार बनाना है चलो मतदान करे चलो मतदान करे” गीत के साथ मतदान करने पहुंची।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

15878
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!