रामनगर-बाराबंकी।
लोको पायलट और गार्ड की सूझबूझ के चलते बुधवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को बर्निंग ट्रेन बनने से बचा लिया गया। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ गोंडा रेल खंड के जिला बाराबंकी स्थित चौकाघाट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोक कर आग पर काबू पाया गया। जिसके बाद करीब 49 मिनट की देरी से ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हो सकी।
बुधवार को ट्रेन संख्या 12531 अप इंटरसिटी एक्सप्रेस गोरखपुर से लखनऊ जा रही थी। गार्ड वाले डिब्बे के पहिए में अचानक ब्रेक पकड़ लेने से आग लग गई। ट्रेन के नीचे से धुआं और आग के शोले उठते देख गार्ड एस एम अब्बास ने लोको पायलट धीरेंद्र कुमार को फ़ोन कर ट्रेन को बीच में ही चौकाघाट रेलवे स्टेशन पर रुकवा लिया। प्रातः 10 बजकर 09 मिनट पर ट्रेन के रुकते ही गार्ड तथा लोको पायलट अग्निशमन सिलेंडर लेकर आग बुझाने में जुट गए।
Barabanki News: ग्रामीणों ने डीएम से लगाई उत्पाती बंदरो के आतंक से निजात दिलाने की गुहार
अचानक खड़ी हुई ट्रेन को देखकर चौकाघाट रेलवे स्टेशन के अधीक्षक राघवेंद्र चतुर्वेदी भी हैरत में पड़ गए। वस्तुस्थिति समझते ही वह भी कर्मचारियों के साथ अग्निशमन यंत्र लेकर आग बुझाने दौड़ पड़े। जिसके चलते समय से आग पर काबू पा लिया गया और भीषण दुर्घटना होने से बच गई। आग बुझाने के बाद पहिये की आवश्यक मरम्मत के बाद करीब 49 मिनट की देरी से ट्रेन 10 बजकर 54 मिनट पर लखनऊ की ओर रवाना हुई।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
मशहूर यूट्यूबर की पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,202