मसौली-बाराबंकी।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में बंदरो ने आंतक मचा रखा है। करीब 5 दर्जन से अधिक ग्रामीण बंदरो के काटने से घायल हो चुके है। दो सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त प्रार्थनापत्र जिलाधिकारी को देकर बंदरो के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
यह भी पढ़े : मशहूर यूट्यूबर की पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल
कल्याणी नदी एवं उसके आसपास फैले जंगल मे भारी संख्या मे बंदर होने के कारण नियामतपुर सहित अन्य गाँवो के ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। बंदर घरों की छतों पर रखे कपड़े और अन्य सामान को बर्बाद कर देते है। कई बंदर इतने ज्यादा हमलावर है कि वह लोगों को काटकर घायल भी कर देते है। बंदर खासकर महिलाओ एवं बच्चो को निशाना बनाते है। लेकिन वन विभाग इन उत्पाती बंदरों को पकड़ने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
फसलों को भी नुकसान पहुँचा रहे उत्पाती बंदर
उत्पाती बंदर न सिर्फ लोगों के घरों पर धमाचौकड़ी करके उन्हे परेशान कर रहे है। बल्कि ग्रामीणों के खेतो में लगे फल सब्जियों को तोड़ उन्हे भारी नुकसान पहुंचा रहे है। ग्रामीण दिन रात फसलों की रखवाली भी करते है लेकिन यह बंदर उनकी आंखों के सामने खेतो मे लगी फसलों को उजाड़कर बर्बाद कर देते हैं। जिससे उन्हे परेशानी के अलावा आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ रही है।
पांच दर्जन से अधिक ग्रामीण बंदरो के काटने से हुए घायल
ग्राम पंचायत नियामतपुर, बौरकपुरवा, मुश्कीनगर, गोडवा गवारी, कुड़ी, तुरकानी, सदेवा, चंदवारा सहित जंगल से छूते अन्य गांवो मे बंदरो का आतंक मचा हुआ है। बंदर आये दिन किसी न किसी पर हमलावर होकर घायल कर देते है। बताते चले कि विगत दिनों नियामतपुर निवासिनी मिथलेश वर्मा पत्नी उमेशचंद्र वर्मा को उत्पाती बंदरो ने इस कदर काटा की कई दिन तक मेडिकल कॉलेज लखनऊ में भर्ती रही। इसी तरह केवला देवी पत्नी गुरुप्रसाद, आदित्य चौहान पुत्र अमोल, हिमांशु पुत्र मनोज सहित करीब 5 दर्जन लोग बंदरो के काटने से घायल हो चुके है।
जिलाधिकारी से बंदरो के आतंक से निजात दिलाने की मांग
ग्राम प्रधान नियामतपुर धर्मेंद्र कुमार सिंह, ग्रामीण वासूदेव सिंह, प्रदीप कुमार, रामतीर्थ, गंगाराम, विकास, सत्यप्रकाश सिंह, सिराज अहमद, राजीव कुमार सहित करीब दो सैकड़ा ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त प्रार्थनापत्र जिलाधिकारी को देकर बंदरो को पकड़वाने की मांग की है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,230