Search
Close this search box.

Barabanki News: पंडित सिद्धार्थ अवस्थी की भाजपा में घर वापसी, बीजेपी की राजरानी रावत को मिली मजबूती, तनुज पुनिया की राह हुई दुश्वार

 

हैदरगढ़-बाराबंकी।
आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान से कुछ ही दिन पहले जनपद में इंडिया गठबंधन को एक और तगड़ा झटका लगा है। ब्राह्मण समाज मे गहरी पैठ रखने वाले पूर्व विधायक स्व0 सुरेन्द्र नाथ अवस्थी उर्फ पुत्तू भैया के सुपुत्र पंडित सिद्धार्थ अवस्थी ने समाजवादी पार्टी को अलविदा कर भाजपा में घर वापसी कर ली। माना जा रहा है कि इससे जहां बीजेपी प्रत्याशी की स्थिति मजबूत हुई है वही गठबंधन प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ना तय हो गया है।

यह भी पढ़े : Barabanki News: बाइक सवार युवकों ने छात्रा का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का किया प्रयास, केस दर्ज

सोमवार को हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चंद्रचूड़ सिंह कालेज में आयोजित नमो युवा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष व नोएडा के विधायक पंकज सिंह के सामने पंडित सिद्धार्थ अवस्थी ने भाजपा में घर वापसी कर ली। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत व राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने बुके देकर उनका स्वागत करते हुए उन्हें भाजपा का पटका पहनाया।
हैदरगढ़ की राजनीति में अवस्थी परिवार के दबदबे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 1991 की रामलहर में भी पूर्व विधायक स्व0 पुत्तू भैया ने यहाँ कांग्रेस का परचम लहराया था। 1985, 1991 और 2016 में विधायक चुने जाने के बाद 2000 के उपचुनाव में उन्होंने यह सीट तत्कालीन मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह के लिए छोड़ दी थी। जिसके बाद अवस्थी परिवार राजनाथ सिंह के बेहद नजदीक हो गया था।

यह भी पढ़े : Barabanki News: लापता किशोर को 24 घंटे में बरामद कर पुलिस ने परिजनों के किया सुपुर्द

भाजपा से अपने राजनीतिक सफर का आगाज़ करने वाले पंडित सिद्धार्थ अवस्थी ने बीते 2022 के विधानसभा चुनाव के वक़्त समाजवादी पार्टी में शामिल हो कर जहां ब्राह्मण मतदाता बाहुल्य रामनगर विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी फरीद महफूज किदवई की जीत में अहम भूमिका निभाई वही बीते निकाय चुनाव में उन्होंने हैदरगढ़ नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी की जगह भाजपा के बागी प्रत्याशी आलोक तिवारी का समर्थन कर उन्हें चुनाव जितवाने में अहम रोल निभा कर सबको हैरान कर दिया था।

यह भी पढ़े : Barabanki News: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, तीन लोग गम्भीर घायल, ट्रामा सेंटर रेफर

निकाय चुनाव के बाद से ही यह कयास लगने शुरू हो गए थे कि समाजवादी पार्टी में सिद्धार्थ खुद को सहज महसूस नही कर रहे हैं। सोमवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह के सामने भाजपा में घर वापसी कर जहाँ उन्होंने इन कयासों पर मोहर लगा दी वही ब्राह्मण समाज मे अपनी गहरी पैठ के चलते बाराबंकी में गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया की राह को और भी दुश्वार कर दिया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki News: आतंकवादियों की मौत पर आंसू बहाने वाले सपा और कांग्रेस के नेता, सर्जिकल स्ट्राइक पर मोदी जी से सेना के शौर्य व पराक्रम का सबूत मांगते हैं – पंकज सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18730
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!