बाराबंकी।
अधेड़ की शादी कराने का झांसा देकर उससे हज़ारों की रकम वसूलने के बाद दो बिचौलियों ने अधेड़ की हत्या कर लाश को नदी में फेंक दिया। नदी से अधेड़ की लाश बरामद होने के बाद जब पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो बिचौलियों की करतूत बेनकाब हो गयी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों बिचौलियों की निशानदेही पर आलाकत्ल और मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़े : Barabanki News: ससुराल से पत्नी को लेकर घर जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, पत्नी की हालत गंभीर
देखने सुनने में फिल्मी कहानी सी लगती यह सनसनीखेज वारदात बाराबंकी जनपद के रामनगर इलाके की है। जहां बीती 14.04.2024 को थाना क्षेत्र के ग्राम मल्लापुर के पास सुमली नदी में एक 45 वर्षीय अज्ञात पुरुष का शव बरामद होने के बाद जब पुलिस ने शिनाख्त के प्रयास किये तो मृतक की पहचान अवधेश कुमार मिश्रा पुत्र मंगू लाल निवासी ग्राम जमुनहिया थाना मितौली जनपद खीरी के रूप में हुई। घटना की सूचना पाकर पहुंचे मृतक के भाई विजय कुमार ने रज्जन मिश्र नाम के व्यक्ति पर हत्या का शक जताते हुए दिनांक- 21.04.2024 को थाना रामनगर पर तहरीर मुकदमा दर्ज कराया था।
हत्या की वारदात को गंभीरता से लेते हुए बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने एएसपी उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक कुमार पाठक के पर्यवेक्षण में स्वाट/सर्विलांस व थाना रामनगर की संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर घटना के खुलासे एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। टीम द्वारा साक्ष्य संकलन, सीसीटीवी फुटेज व डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 23.04.2024 को नामित अभियुक्त रज्जन मिश्र पुत्र श्यामलाल निवासी गोन्दौरा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी एवं प्रकाश में आये अभियुक्त गौस मोहम्मद पुत्र अली जान निवासी चन्दनापुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। विवेचना में मिले साक्ष्य के आधार पर अभियोग में धारा 34/406/420 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई।
यह भी पढ़े : Barabanki News: डिवाइडर से टकराई तेज़ रफ़्तार बाइक, दम्पति समेत तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल
एएसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मृतक अवधेश के साढू पारसनाथ मिश्र देवा थाना क्षेत्र के सिसवारा गांव में रहते है। करीब दो वर्ष पूर्व अभियुक्त रज्जन मिश्र उनके यहां किराए पर रह कर वहीं मजदूरी का काम करता था। वही पर मृतक अवधेश और अभियुक्त रज्जन की जान पहचान हुई थी। मृतक अवधेश की पहली पत्नी का करीब छह साल पहले निधन हो जाने के चलते मृतक ने अपने साढू के माध्यम से अभियुक्त रज्जन से अपनी दूसरी शादी के लिए बात-चीत की थी। अभियुक्त रज्जन द्वारा मृतक की शादी कराने का प्रयास भी किया गया किन्तु मृतक की उम्र अधिक होने के कारण कोई भी लड़की पक्ष उससे शादी करने को तैयार नहीं होता था।
यह भी पढ़े : Barabanki News: हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आकर मजदूर की मौत, परिजनों ने ठेकेदार के ख़िलाफ़ दी तहरीर
एएसपी श्री सिन्हा की माने तो इसी दौरान अभियुक्त रज्जन के मन मे पाप आ गया और उसने मृतक की शादी कराने का इरादा बदल कर अपने परिचित गौस मोहम्मद पुत्र अली जान निवासी चन्दनापुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी के साथ मिलकर उसे ठगने की योजना तैयार कर डाली। दिनांक 13.04.2024 को योजनानुसार अभियुक्त रज्जन ने शादी कराने का झांसा देकर मृतक अवधेश को रुपये लेकर गनेशपुर बुलाया। जहाँ मृतक अवधेश से 45000/- रुपये लेने के बाद रज्जन और गौस मोहम्मद उसे मोटरसाइकिल से गनेशपुर व महादेवा ले गए और शादी के नाम पर मंगलसूत्र मय लाकेट, पायल, साड़ी व पेटीकोट, चुनरी व सैण्डल आदि की खरीददारी करने के बाद शेष रुपये अभियुक्त रज्जन ने अपने पास रख लिये।
अभियुक्त गौस मोहम्मद व रज्जन मृतक अवधेश को मोटरसाइकिल पर बिठाकर इधर-उधर घुमाते रहे और शराब व बियर पीते पिलाते रहे। काफी समय गुज़र जाने के बाद जब मृतक ने अभियुक्त रज्जन से शादी कराने या उसका रुपया वापस देने को कहा तो अभियुक्तगण द्वारा मृतक को ग्राम मल्लापुर के पास सुमली नदी के पास ले जाया गया एवं पेशाब करने के बहाने से मोटरसाइकिल रोक कर पास के खेत से एक डण्डा लेकर बारी-बारी से अवधेश के सिर पर मारकर हत्या कर दी गई एवं शव को छुपाने के उद्देश्य से नदी में फेंक दिया गया था। पुलिस की माने तो मृतक अवधेश व अभियुक्त रज्जन के मध्य शादी के सम्बन्ध में हुई वार्ता की जानकारी मृतक के साढू पारसनाथ मिश्र को थी। इसलिए अपनी पोल खुलने के भय से अभियुक्तगण द्वारा पारसनाथ मिश्र की हत्या की भी योजना बना ली गई थी। लेकिन अपने इरादों में कामयाब होने से पहले ही वो पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,524