बाराबंकी।
लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच नेताओ के दलबदल का सिलसिला लगातार जारी है। सपा और कांग्रेस के कई नेताओ के भाजपा जॉइन करने के बाद सोमवार को ज़िले के कई व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल हुई एक तस्वीर ने ज़िले की राजनीति में भूचाल बरपा कर दिया। तस्वीर के कैप्शन में यह दावा किया गया कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने भाजपा प्रदेश महामंत्री पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत से सपरिवार मुलाकात की और पूर्व सांसद प्रियंका ने गठबंधन प्रत्याशी तनुज को अपना आशीर्वाद दे दिया है।
यह भी पढ़े : Barabanki News: डिवाइडर से टकराई तेज़ रफ़्तार बाइक, दम्पति समेत तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल
चुनावी माहौल में इन दावों के साथ पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत, नगर पालिका अध्यक्ष शीला सिंह, गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया, उनकी पत्नी श्रद्धा पुनिया की एक साथ तस्वीर वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचना लाज़मी था और हुआ भी वही। तस्वीर वायरल होते ही एक के बाद एक कर कई सपा और कांग्रेस नेताओं के भाजपा में चले जाने से हताश चल रहे तनुज पुनिया के समर्थकों में एकाएक जोश की लहर दौड़ गयी। तनुज पुनिया के समर्थक सोशल मीडिया पर ही एक दूसरे को बधाई देते हुए जीत का दंभ भी भरने लगे। वही वायरल तस्वीर देख भाजपा प्रत्याशी राजरानी व उनके समर्थकों को भी सांप सूंघ गया।
यह भी पढ़े : Barabanki News: हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आकर मजदूर की मौत, परिजनों ने ठेकेदार के ख़िलाफ़ दी तहरीर
वायरल तस्वीर और उसके साथ किये जा रहे सनसनीखेज दावो की हकीकत जानने के लिए जब बाराबंकी एक्सप्रेस ने पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत से बात की, तो उन्होंने राजनीतिक गलियारों में चल रही तमाम चर्चाओं को कोरी अफवाह बताते हुए कहा कि जो तस्वीर वायरल की गई है वह रविवार को महावीर जयंती के मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम की है। जहाँ रथयात्रा का स्वागत करने भाजपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
गठबंधन प्रत्याशी को आशीर्वाद या समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने भाजपा से ही अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी। आज भी तन मन धन से भाजपा के लिए समर्पित है और आगे भी रहेंगी। पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा की मजबूत स्थिति और अपनी हार देख इंडिया गठबंधन के लोग हताश है और खीज मिटाने के लिए इस तरह की अफवाहें फैला रहे हैं।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki News: हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आकर मजदूर की मौत, परिजनों ने ठेकेदार के ख़िलाफ़ दी तहरीर
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
2,599