मसौली-बाराबंकी।
गंगा-जमुनी एकता के प्रतीक सुप्रसिद्ध सूफी संत सैय्यद अब्दुर्रज्जाक शाह बांसा शरीफ की मजार शरीफ पर ईद के दिन से चल रहे 8 दिवसीय सालाना मेले में सोमवार को शान शौक़त एवं अक़ीदत के साथ कुल शरीफ सम्पन्न हुआ जिसमें फिरंगी महल के ओलेमा इकराम सहित पूरे देश से आये हजारो जायरीनों ने भाग लिया औऱ दुआए मांगी।
यह भी पढ़े : Barabanki News: बिजली के तारों से निकली चिंगारी से कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख
उल्लेखनीय हो कि सरकार-ए-बांसा शरीफ सैय्यद अब्दुर्रज्जाक शाह के कुल शरीफ में परम्परागत रीति रिवाज के अनुसार 5 शव्वाल को सज्जादा नशीन सैय्यद उमर जिलानी के आवास पर बाद नमाज अस्र के सैय्यद साहब की टोपी, तसबी, कस कौल की जियारत दूर दराज से आये जायरीनों को करायी गयी।
बाद नमाज मग़रिब के खानकाह रज्जाकिया में तिलावते कुरान शरीफ के साथ कुल शरीफ शुरू हुआ। लखनऊ स्थित फ़िरंगी महल से आये ओलेमा इकराम के साथ तमाम लोगों ने कुल में भाग लिया। कुल शरीफ के बाद शीरनी का वितरण किया गया तथा सज्जादा नशीन के आवास पर लंगर का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने लंगर में खाना खाया।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
303