Search
Close this search box.

Barabanki News: इंडिया गठबंधन के ब्लॉक स्तरीय चौपाल में गरजे पूर्व सांसद रामसागर रावत, भाजपा और मोदी सरकार को लेकर कह दी बड़ी बात

 

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
क्षेत्र के ग्राम रानीपुरवा में ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन के ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ता संवाद/ चौपाल कार्यक्रम में पूर्व सांसद रामसागर रावत ने भाजपा पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र से रोजगार और महंगाई जैसे अहम मुद्दों का गायब होना ही ये साबित करता है कि भाजपा पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के लिए काम करती है इसका आम जनता से कोई सरोकार नही है।

यह भी पढ़े : Barabanki News: अक़ीदत के साथ सम्पन्न हुआ सरकार-ए-बांसा शरीफ सैय्यद अब्दुर्रज्जाक शाह का सालाना कुल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ0 पीएल पुनिया ने कहा कि हमारी सरकार आने पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा, तीन सौ यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी, पांच सौ रुपए में गैस सिलेन्डर व हर गरीब परिवार की एक महिला को एक लाख रुपए प्रतिवर्ष तथा नौजवानों के लिए 30 लाख भर्ती निकाली जाएंगी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विजय कुमार यादव एडवोकेट, सोनी यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, संजीव मिश्रा, इन्तिखाब आलम नोमानी, मौलाना असलम कासमी, लल्लन वर्मा प्रदेश सचिव, दिनेश वैश्य, मो0अकील, अजहर खान, उमेश कुमार रावत सन्तोष, प्रमोद कुमार रावत नन्हा आदि ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।
विज्ञापन
इसी क्रम में ग्राम बरोलिया मे परवेज अहमद, वी के सिंह, अब्दुल रहीम पूर्व प्रधान के संयोजन में दिनेश कुमार गौतम के यहाँ नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमे दोनों पूर्व सांसदों ने भाजपा के घोषणा पत्र और कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में फर्क बताते हुए मतदाताओं से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील की। नुक्कड़ सभा में संन्तोष गौतम, अमित त्रिवेदी, शिव कुमार यादव, दुर्गा गौतम आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki News: अग्निकांड के चार दिन बाद पीड़ितों के आँसू पोछने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक साकेन्द्र वर्मा व भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत, मदद के नाम पर दिया आश्वासन

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18687
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!