मसौली-बाराबंकी।
गुरेला ग्राम प्रधान पूजा वर्मा द्वारा रविवार को आयोजित होली मिलन समारोह मे क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्रामीणों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए मिशन चार सौ पार का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, हैदरगढ़ विधायक दिनेश कुमार रावत ने भाजपा मे शामिल होने वालो को भगवा गमछा एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
होली मिलन समारोह मे उपस्थित लोगो को बधाई देते हुए विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इसी तरह इस चुनावी महासमर मे धर्म की जीत होगी और अधर्म की राजनीति करने वालो का वर्ष 2024 के चुनाव मे नामोनिशान खत्म हो जाएगा। विधायक श्री वर्मा ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी का नाम लिये बगैर कहा कि जिला प्रदेश छोड़ दूसरे प्रदेश से आने वाले बाराबंकी को अपना चरागाह बनाना चाहते है, लेकिन यहां के मतदाताओं ने इन्हे पुरी तरह से नकार दिया है। तीन बार चुनाव हारने की हैट्रिक लगाने वाले गठबंधन प्रत्याशी चुनाव मे कही नजर नही आ रहे हैं। आज सपा के कार्यकर्ता एवं नेता असमंजस मे है कि यदि कांग्रेस प्रत्याशी यहां से चुनाव जीत गया तो हम लोगो का पत्ता गोल होने वाला है। इसलिए सपा कार्यकर्ताओं मे इस बात को लेकर अंदर अंदर हताशा है जिसका फायदा हमारी उम्मीदवार को मिलेगा क्योकि हमारे नेताओं पर लोगो को भरोसा है।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता डा0 हरिनाम सिंह वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश, अंबरीश रावत, सरोज रावत, रामसिंह उर्फ़ भुल्लन वर्मा अमित कुमार वर्मा, मंडल अध्यक्ष राम केवल वर्मा, जवाहरलाल वर्मा, आशीष कुमार वर्मा, सतीश विश्वकर्मा, अरुण कुमार रावत, डा0 प्रभाकर सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,017