Search
Close this search box.

Barabanki News: बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, बम डिस्पोजल दस्ते और डॉग स्क्वायड टीम के साथ खंगाली गयी ट्रेन

 

बाराबंकी।
बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों को लावारिस बैग पड़ा मिला तो बैग में बम की आशंका के चलते यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने बैग में बम होने की सूचना जीआरपी पुलिस को दी। जिसके बाद रेल प्रशासन में भी हड़कंप मच गया।  रेलवे के अधिकारियों ने तत्काल बाराबंकी पुलिस को सूचना दी। बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोककर भारी पुलिस बल, फायर ब्रिगेड और बम डिस्पोजल दस्ते द्वारा करीब 50 मिनट तक सघन तलाशी की गयी। हालांकि सूचना गलत पाई गई। तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नही मिलने पर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।

यह भी पढ़ें : Barabanki News: दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत, ट्रैक पर खड़ी 04 साल की बहन को बचाने गई थी 14 वर्षीय किशोरी

जानकारी के मुताबिक, रविवार को बरौनी से चलकर ग्वालियर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 11124 में लावारिस पड़े मिले बैग में बम की आशंका से यात्रियों व रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। रेलवे के अफसरों ने आर्मी, पुलिस, बम और डॉग स्क्वायड टीम को सूचित कर रविवार सुबह करीब 9: 31 पर ट्रेन को बाराबंकी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर रुकवा लिया। यात्रियों को ट्रेन से उतार कर करीब 50 मिनट तक ट्रेन की सघन तलाशी ली गयी। इस दौरान यात्री भी भयभीत रहे और तरह-तरह की आशंकाएं प्रकट करते रहे। सर्च ऑपरेशन में बम की सूचना गलत पाए जाने पर यात्रियों और अधिकारियों ने राहत की सांस ली। बाद में 10:31 पर ट्रेन को लखनऊ की ओर रवाना किया गया।
एएसपी उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा का बयान
एएसपी उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि रविवार सुबह ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस में बम की सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स, फायर ब्रिगेड और बम डिस्पोजल दस्ता बाराबंकी रेलवे स्टेशन पहुंच गया। गोरखपुर की ओर से आई ट्रेन को तत्काल रोक लिया गया। भारी पुलिस बल के साथ ट्रेन के अंदर घुसकर हर डिब्बे में तलाशी लेनी शुरू की गई। डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल ने ट्रेन का चप्पा चप्पा छान मारा। 9:41 से 10:31 तक सघन तलाशी हुई। राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने भी पूरे स्टेशन को खंगाल डाला। सूचना गलत पाए जाने पर ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki News: सरयू में देर शाम तक चला SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन, 03 बच्चों के शव बरामद, 02 अभी भी लापता, डीएम व एसपी ने पीड़ित परिजनों को बंधाया ढांढस

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18726
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!