सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी की अध्यक्षता में पुलिस व राजस्व प्रशासन द्वारा तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में मतदाओं को जागरुक करते हुए शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज शनिवार को तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हजरतपुर, ग्राम पंचायत भवन किन्तूर, जनता इन्टर कालेज बदोसराय तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय मरकामऊ में राजस्व एवं पुलिस प्रशासन ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर थानाध्यक्ष बदोसराय प्रफुल्ल कुमार यादव, जुल्फी मिंया, सहायक अध्यापक विशेष सिंह, ग्राम प्रधान मोहम्मद अकरम अंसारी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
परिषदीय विद्यालयों के सेवानिवृत्त शिक्षकों को दी गयी विदाई
मसौली-बाराबंकी । शिक्षा क्षेत्र मसौली के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों मे शिक्षण कार्य करने वाले चार शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर आज शनिवार को सहयोगी शिक्षकों व छात्रों द्वारा उन्हें अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर विदाई दी गयी।
बताते चले कि प्राथमिक विद्यालय नियामतपुर मे तैनात शिक्षक संजीव कुमार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अतरौली मे तैनात शिक्षक रामपाल, प्राथमिक विद्यालय रहरामऊ में तैनात उर्मिला, पूर्व मध्यमिक विद्यालय पलहरी में तैनात सुशीला देवी के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर आज सहयोगी शिक्षकों एवं बच्चों ने विदाई दी। प्राथमिक विद्यालय नियामतपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक संजीव कुमार को ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक मो0 हुजैल, निमिषा शाही, शंशंक तिवारी, पूजा अवस्थी ग्राम रोजगार सेवक शुभराज सिंह चौहान, एस एस सी अध्यक्ष सरिता देवी ने अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर विदाई दी।
यह भी पढ़े : Barabanki News: सपा से टिकट की टूटी आस तो पाला बदल कर लवली रावत पहुँच गयी बीजेपी के पास
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
499