Search
Close this search box.

Barabanki News: सपा से टिकट की टूटी आस तो पाला बदल कर लवली रावत पहुँच गयी बीजेपी के पास

 

बाराबंकी।
लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच टिकट न मिलने से हताश नेताओ के बागवत पर उतरने और पाला बदलने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में जनपद बाराबंकी में समाजवादी पार्टी को झटका देते हुए पूर्व सांसद कमला प्रसाद रावत की बहु और जिला पंचायत सदस्य लवली रावत ने साइकिल की सवारी छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। 

यह भी पढ़े : Barabanki News: प्रेमी की मौत का सदमा नही कर सकी बर्दाश्त, प्रेमिका ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखी यह बात

बनीकोडर तृतीय से जिला पंचायत सदस्य लवली रावत समाजवादी पार्टी के उन नेताओ में शामिल थी जो 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा की साइकिल पर सवार होकर संसद पहुँचने के सपने देख रहे थे। काफी समय से समाजवादी पार्टी का झंडा लेकर चुनाव लड़ने की तैयारियां कर रही लवली रावत और ज़ैदपुर विधानसभा से प्रत्याशी रह चुके उनके पति वेद प्रकाश को तब झटका लगा जब कांग्रेस से हुए गठबंधन के बाद समाजवादी पार्टी ने बाराबंकी की सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दी।
विज्ञापन
सांसद बनने की आस टूटने के बाद आज शुक्रवार को लवली रावत और उनके पति वेद प्रकाश साइकिल से उतर कर सीधा बीजेपी कार्यालय पहुंचे। जहां दोनों ने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों में अपनी आस्था जताते हुए जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्या के हाथों भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस अवसर पर एक और जिला पंचायत सदस्य पूजा सिंह ने भी उनके साथ ही सपा को अलविदा कहकर बीजेपी का दामन थाम लिया। 

यह भी पढ़े : Barabanki News: पीली ईट और बालू के मसाले से हो रहा था नाले का निर्माण, भ्रष्टाचार देख दंग रह गए नगर पंचायत अध्यक्ष

सूत्रों की माने तो जनपद में समाजवादी पार्टी का मजबूत जनाधार होने के बावजूद सपा आलाकमान द्वारा बाराबंकी लोकसभा की सीट कांग्रेस को दिए जाने से जनपद के सपा नेता और कार्यकर्ताओं में मायूसी का माहौल है। पार्टी आलाकमान को दिखाने के लिए वो भले ही गठबंधन प्रत्याशी तनुज का प्रचार करते दिख रहे है। लेकिन अंदरखाने कुछ और खिचड़ी भी पक रही है।
विज्ञापन
इस बात की भी सुगबुगाहट तेज़ है कि बाराबंकी की सीट कांग्रेस को दिए जाने के चलते जल्द ही समाजवादी पार्टी के कुछ और चेहरे भी पार्टी आलाकमान से बगावत कर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। अब ऐसे में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया की नैया पार लगेगी या पूर्व के चार चुनावो की तरह ही एक बार फिर बीच मंझधार में फस जायेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

यह भी पढ़े : Barabanki News: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी तादाद में निर्मित व अर्धनिर्मित असलहे बरामद

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18730
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!