बाराबंकी।
विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर आज बुधवार को जेल अधीक्षक कुंदन कुमार के निर्देश पर जिला कारागार परिसर में स्थित विभिन्न पेडो पर गौरैया के लिए घोंसले व दाना पानी के पात्र टांगे गये। इस अवसर पर जेल अधीक्षक कुंदन कुमार, जेलर आलोक कुमार शुक्ला व निमदस’’ संस्था के प्रबंध निदेशक एसके वर्मा समेत तमाम जेलकर्मी मौजूद रहे।
जेल अधीक्षक कुंदन कुमार ने कहा कि गौरैया का तेजी से विलुप्त होना चिंता का विषय है। इस लिए प्रत्येक व्यक्ति को गौरैया संरक्षण के प्रति जागरूक होना होगा, क्योकि गौरैया महज एक पक्षी नहीं है, बल्कि हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। जेलर आलोक कुमार शुक्ला ने कहा कि इस विलुप्त होती चिड़िया को बचाने की ज़रूरत है। ताकि आने वाली पीढ़ी इसे सिर्फ किताबो में न देखे पढ़े बल्कि साक्षात रूप से घर आंगन में चहकते देख सके। गौरैया व अन्य घरेलू चिड़ियो की प्रजातियों का तेजी से विलुप्त होना निःसंदेह पर्यावरण में आई गिरावट का बड़ा संकेत है।
‘’निमदस’’ संस्था के प्रबंध निदेशक एसके वर्मा ने कहा इस चिड़िया का अस्तित्व खतरे में है। इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करने की अवश्यकता है, अन्यथा इनमें से अधिकांश प्रजातियां इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जायेंगी। क्योकि गौरैया ही एकमात्र पक्षी है जो इंसानों के सबसे अधिक करीब रहती है। इंसानों के बगैर गौरैया नहीं रह सकती।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
595