Barabanki

Barabanki: मधुबन लॉज में सनसनीखेज वारदात, वीडियो कॉल पर परिजनों से बात करते युवक ने दी जान

SHARE:

Barabanki News

बाराबंकी में दो दिन के भीतर होटल कमरों में आत्महत्या की दूसरी घटना। मधुबन लॉज में लखनऊ के युवक ने वीडियो कॉल पर परिजनों से बात करते हुए फांसी लगाकर जान दी। पुलिस जांच में जुटी। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से 

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

शहर के छाया चौराहे स्थित मधुबन लॉज में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां लखनऊ से आए एक युवक ने देर रात होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने यह खौफनाक कदम उस वक्त उठाया जब वह अपने परिजनों से वीडियो कॉल पर बातचीत कर रहा था। शहर में महज दो दिनों के भीतर होटल के कमरों में आत्महत्या की यह दूसरी घटना है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

मृतक की पहचान लखनऊ के बाजार खाला थाना क्षेत्र अंतर्गत टिकैत राय तालाब कॉलोनी निवासी शशांक सक्सेना (पुत्र प्रदीप सक्सेना) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शशांक एक निजी कंपनी में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत था और किसी काम के सिलसिले में बाराबंकी आया हुआ था। उसने बुधवार को मधुबन लॉज में कमरा बुक कराया था।

यह भी पढ़ें  Barabanki: ताइक्वांडो खेल के विकास को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित, नई कार्यकारणी का भी गठन

Barabanki: मधुबन लॉज में सनसनीखेज वारदात, वीडियो कॉल पर परिजनों से बात करते युवक ने दी जान

पुलिस के अनुसार, कमरे में ठहरने के बाद शशांक ने परिजनों को वीडियो कॉल किया और आत्महत्या की बात कहने लगा। वीडियो कॉल के दौरान ही उसने फांसी लगाने की कोशिश शुरू कर दी, जिससे लखनऊ में मौजूद परिजनों के होश उड़ गए। घबराए परिजनों ने किसी तरह बाराबंकी पुलिस से संपर्क कर घटना की जानकारी दी।

Barabanki: मधुबन लॉज में सनसनीखेज वारदात, वीडियो कॉल पर परिजनों से बात करते युवक ने दी जान

सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और लॉज स्टाफ की मदद से कमरे का दरवाजा खुलवाया गया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें  Barabanki News: मिशन पहचान परीक्षा के पुरस्कार वितरण में डीएम शशांक त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को दिया सफलता का मंत्र
एक दिन पहले भी सामने आया था ऐसा ही मामला

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले शहर के राधे नगर, बड़ेल स्थित होटल विकास इन में भी आत्महत्या का मामला सामने आया था। यहां जलालपुर निवासी 27 वर्षीय आलोक वर्मा का शव होटल के कमरे में प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से लटका मिला था। आलोक मंगलवार रात होटल में ठहरा था, लेकिन बुधवार सुबह 10 बजे तक कमरे से कोई हलचल नहीं होने पर होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी थी।

पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा खोले जाने पर आलोक का शव फंदे से लटका मिला। परिजनों के अनुसार, मौत से पहले उसने अपनी पहली पत्नी की तस्वीर के साथ व्हाट्सएप स्टेटस पर भावुक संदेश लिखा था— “मैं तुम्हारे पास आ रहा हूं, सब लोग मुझे माफ कर देना।” पुलिस अभी इस मामले की जांच में जुटी ही थी कि दूसरी आत्महत्या की घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: आरएसएस को "भारत का सबसे बड़ा आतंकी संगठन" बताने वाली सोशल मीडिया पोस्ट से मचा बवाल, कांग्रेस नेता पर FIR 

लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने होटल सुरक्षा व्यवस्था और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस दोनों मामलों में हर पहलू से जांच कर रही है।

रिपोर्ट: मंसूफ अहमद / उस्मान

 

संबंधित खबरें
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई