Barabanki

Barabanki News: नशे में धुत ट्रक चालक ने सड़क किनारे खड़े कोटेदार को रौंदा, मौके पर मौत, हादसे के बाद ट्रक चालक फरार, गांव में मचा कोहराम

SHARE:

Barabanki News:

Barabanki Today News: सफदरगंज थाना क्षेत्र में नशे में धुत ट्रक चालक ने सड़क किनारे खड़े कोटेदार को कुचल दिया, मौके पर मौत, हादसे के बाद ट्रक चालक फरार, गांव में मचा कोहराम

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार कोटेदार की मौके कर ही मौत हो गई। आरोप है कि नशे में धुत ट्रक चालक ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार कोटेदार को रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी और मातम का माहौल बन गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बकौली निवासी ट्रक चालक अमन वर्मा पुत्र दिलीप वर्मा बुधवार की रात नशे की हालत में ट्रक लेकर गांव आया था। नशे के कारण ट्रक चालक पहले गांव के ही पवन कुमार उर्फ आदित्य गौतम और अखिलेश वर्मा को टक्कर मारते-मारते बचा। इसके बाद ट्रक गांव के पास स्थित दुर्गा प्रतिमा स्थल के निकट एक जामुन के पेड़ से जा टकराया। टक्कर के बाद चालक ट्रक खड़ा कर घर चला गया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसआईआर फॉर्म में गड़बड़ी सुधारने के बहाने 13 वर्षीय किशोर का अपहरण, सूझबूझ से बची जान, एक बदमाश गिरफ्तार

हादसे में बाल-बाल बचे पवन और अखिलेश ट्रक चालक को उलाहना देने उसके घर पहुंचे। इसी दौरान अमन वर्मा ट्रक लेकर दोबारा वहां से निकल रहा था। तभी सड़क किनारे बाइक खड़ी कर गांव के ही चेतराम से बातचीत कर रहे कोटेदार अरविन्द वर्मा पुत्र विश्वनाथ वर्मा को ट्रक चालक ने बुरी तरह रौंद दिया। इस हादसे में अरविन्द वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चेतराम किसी तरह बाल-बाल बच गया।

यह भी पढ़ें  Barabanki:  ग्राम प्रधान को धमकाने व एक लाख रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप, महिला पत्रकार समेत चार पर केस दर्ज

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। वही हादसे के बाद ट्रक चालक अमन वर्मा ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है।

नशे में वाहन चलाने पर फिर उठा सवाल

इस हादसे ने बार फिर नशे में वाहन चलाने की गंभीर समस्या को उजागर कर दिया है। ग्रामीणों ने आरोपी चालक की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें  Barabanki:  विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह और आरती रावत ने किया शुभारंभ 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

संबंधित खबरें
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई