Barabanki News:

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश। 26 जनवरी 2026
77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर लखनऊ रोड स्थित कुष्मांडा लॉन्स में संचालित शौक़-ए-चाय कैफे तथा हिटमैन टर्फ एवं गेमज़ोन में भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम देशभक्ति और उत्साह के माहौल में संपन्न हुआ।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन रहे। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत में दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान लागू हुआ, जिसने देश को एक मज़बूत लोकतांत्रिक आधार प्रदान किया। उन्होंने कहा कि संविधान न केवल नागरिकों को मौलिक अधिकार देता है, बल्कि हमे अपने मौलिक कर्तव्यों की भी याद दिलाता है, जिनका पालन करना व संविधान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है।
ग्राहकों व व्यापारियों के बांटी गई मिठाइयां
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शौक़-ए-चाय कैफे और हिटमैन टर्फ एवं गेमज़ोन के संस्थापकों द्वारा अपने ग्राहकों एवं आसपास के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में मिठाइयों का वितरण कर राष्ट्रीय पर्व की खुशियां साझा की गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अबू तालिब, फैज़, आमिर सज्जाद, सलमान और दानिश आज़म वारसी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
युवाओं की पसंद बनता जा रहा शौक़-ए-चाय
युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा शौक़ ए चाय कैफे और उससे जुड़ा हिटमैन टर्फ एवं गेमज़ोन, अपने औपचारिक उद्घाटन से पहले ही बाराबंकी आकर्षण का केंद्र बन चुका है। आधुनिक सुविधाओं और नए कॉन्सेप्ट के चलते यह स्थान ख़ासकर युवाओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद














