Barabanki

Barabanki: सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के ख़िलाफ़ प्रशासन का बुलडोजर एक्शन, मुक्त कराई गई 32 बीघा ज़मीन

SHARE:

Barabanki:

बाराबंकी के निंदूरा विकास खंड की ग्राम पंचायत चकिया में चारागाह की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को लेकर बुधवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस बल की मौजूदगी में हुई इस कार्रवाई से इलाके के अवैध कब्जादारो में हड़कंप मचा रहा। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले के निंदूरा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चकिया में चारागाह की भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध बुधवार को प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। पुलिस बल की मौजूदगी में हुई इस कार्रवाई से इलाके के अवैध कब्जादारो में हड़कंप मचा रहा।

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत चकिया में गाटा संख्या 35, 36, 37, 46, 47, 48, 49, 63, 64, 67, 68, 78, 79, 478, 481, 482, 495, 496 एवं 497, कुल रकबा 7.562 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेखों में चारागाह के खाते में दर्ज है। इसी भूमि पर अवैध कब्जे की नीयत से कई ग्रामवासियों द्वारा लंबे समय से अवैध रूप से खेती की जा रही थी तथा कुछ स्थानों पर अस्थायी झोपड़ियां भी बना ली गई थीं।

 

यह भी पढ़ें  Lucknow: क्रिसमस की रात नाबालिग का अपहरण, चलती कार में निर्वस्त्र कर पीटा, मुंह में पिस्टल डालकर मांगी 5 लाख की फिरौती
नोटिस के बाद भी नहीं हटाया अवैध कब्जा 

इस संबंध में संबंधित लेखपाल द्वारा पूर्व में कई बार अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर स्वेच्छा से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए थे, किंतु अतिक्रमणकारियों द्वारा आदेशों की अनदेखी की गई और कब्जा नहीं हटाया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी फतेहपुर के आदेश पर पुलिस बल एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर बलपूर्वक अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।

Barabanki: सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण के ख़िलाफ़ प्रशासन का बुलडोजर एक्शन, मुक्त कराई गई 32 बीघा ज़मीन

पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई 

कार्रवाई के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि चारागाह की भूमि सार्वजनिक उपयोग के लिए सुरक्षित है। सरकारी ज़मीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी इस प्रकार के अवैध कब्जों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़ें  Lucknow: प्रदेश को ग्लोबल सर्विस हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में योगी सरकार का बड़ा कदम, जीसीसी नीति-2024 की एसओपी-2025 को योगी कैबिनेट की हरी झंडी।

यह भी पढ़ें..

संबंधित खबरें
एलजी ने सेवानिवृत्त होने वाले दिल्ली पुलिस कर्मियों के लिए मानद रैंक अपग्रेड को मंजूरी दे दी

Read more

यह भी पढ़ें  Barabanki: मतदाता सूची सुधार अभियान के तहत सभी 2870 बूथों पर मतदाता सूची का वाचन, एक दिन में प्राप्त हुए 3254 फार्म; अधिकारियों ने किया निरीक्षण
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई