Barabanki

Barabanki: अभिनव श्रीवास्तव बने उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष, अजीत प्रताप सिंह को 17 मतों से चटाई धूल

SHARE:

Barabanki:

बाराबंकी के विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन की जिला इकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में अभिनव श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष, ब्रजकिशोर जिला महामंत्री और दयानंद प्रांतीय प्रतिनिधि चुने गए। शांतिपूर्ण मतदान में 43 मतदाताओं ने भाग लिया और नई कार्यकारिणी के गठन के साथ संगठन को नई दिशा मिली।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

बाराबंकी जनपद के विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में रविवार को उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन, बाराबंकी जिला इकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव संपन्न हुआ। शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से कराए गए चुनाव में अभिनव श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए। चुनाव परिणाम घोषित होते ही उपस्थित सदस्यों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।

 

अजीत प्रताप सिंह को पटखनी देकर अभिनव श्रीवास्तव बने जिलाध्यक्ष 

44 सदस्यीय निर्वाचन सूची में कुल 43 मतदाताओं में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन अधिकारी सूरज सिंह की देखरेख में संपन्न हुई चुनावी प्रक्रिया में जिलाध्यक्ष पद के लिए अजीत प्रताप सिंह और अभिनव श्रीवास्तव के बीच सीधा मुकाबला हुआ। मतगणना के बाद अजीत प्रताप सिंह को 13 मत जबकि अभिनव श्रीवास्तव को 30 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार अभिनव श्रीवास्तव ने 17 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर जिलाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया।

यह भी पढ़ें  Barabanki News: जमुरिया नाले में मिला 23 जनवरी से लापता बुजुर्ग का शव, परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी; मामले की जांच में जुटी पुलिस

 

महामंत्री पद पर अनुराग का कब्जा, प्रांतीय प्रतिनिधि बने दयानंद 

जिला महामंत्री पद के लिए अनुराग यादव और ब्रजकिशोर के बीच मुकाबला हुआ। इसमें अनुराग यादव को 18 मत जबकि ब्रजकिशोर को 25 मत मिले। ब्रजकिशोर ने 7 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर जिला महामंत्री पद हासिल किया। वही प्रांतीय प्रतिनिधि पद के लिए दयानंद और नवीन राय आमने-सामने थे। दयानंद को 32 मत जबकि नवीन राय को 11 मत प्राप्त हुए। इस तरह दयानंद ने 21 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर प्रांतीय प्रतिनिधि पद पर अपनी जगह बनाई।

यह भी पढ़ें  Barabanki News: श्री राम चरित्र प्रकाशक समिति की नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक संपन्न, कार्ययोजना पर हुई चर्चा

 

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सौंपे गए प्रमाण पत्र 

निर्वाचन अधिकारी सूरज सिंह ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को जीत का प्रमाण पत्र सौंपते हुए बधाई दी और संगठन को नई कार्यकारिणी के साथ मजबूती से आगे बढ़ाने की अपील की।

इस अवसर पर संगठन के संरक्षक रामेश्वर प्रसाद पांडेय, दिवाकर सिंह, ज्योति प्रकाश गुप्ता, राम प्रकाश, जैसराम, बीपी सरोज, आकाश पटेल, नीरज कुमार, गोदराज, कुलदीप वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्राम विकास अधिकारी एवं संगठन से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें  Barabanki: मधुबन लॉज में सनसनीखेज वारदात, वीडियो कॉल पर परिजनों से बात करते युवक ने दी जान

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

संबंधित खबरें
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई