Barabanki:
बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव में लकड़ी लदी पिकअप ने घर के बाहर आग ताप रहे 13 वर्षीय किशोर को रौंद दिया। हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत। परिवार में कोहराम। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में 13 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब किशोर अपने घर के सामने आग ताप रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आरोपी पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
घर के सामने आग ताप रहा था मृतक
मृतक किशोर के पिता ग्राम बिशुनपुर निवासी संजय कुमार ने बताया कि उनका पुत्र सत्यम (लगभग 13 वर्ष) शनिवार को घर के सामने आग ताप रहा था। इसी दौरान लकडी लादकर जा रहे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन (संख्या UP 34 AT 0556) के चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए सत्यम को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सत्यम की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

भाग रही पिकअप का पीछा कर ग्रामीणों ने पकड़ा
हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर फरार होने लगा। शोर सुनकर ग्रामीणों ने पिकअप का पीछा किया और बसारी गांव के पास उसे पकड़ लिया। जांच के दौरान पिकअप में हरी लकड़ी लदी हुई पाई गई। चालक की पहचान अमित कुमार पुत्र अमरेश, निवासी मढ़ी मजरे बसारी, थाना मोहम्मदपुर खाला, जनपद बाराबंकी के रूप में हुई।

चालक के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज
सूचना मिलने पर मोहम्मदपुर खाला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वाहन को भी जब्त कर लिया गया है और चालक अमित कुमार के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गांव में शोक की लहर
इस घटना से गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने दोषी चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाल आशुतोष कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – नीरज निगम















