बाराबंकी।
जमुरिया नाले के जल भराव की समस्या से निदान के सम्बन्ध में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान अगस्त-सितम्बर 2023 में जमुरिया नाले में उफान के कारण बाराबंकी में हुए जलभराव के दृष्टिगत भविष्य में जलभराव से बचाव हेतु निराकरण पर चर्चा की गयी।जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थिति अधिकारियों से कहा कि जो कार्य योजना बनाई गई है, समस्त कार्य उसके अनुसार ही कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे कि भविष्य में जलभराव से बचाव हो सके। उन्होंने बताया कि इसके लिए जमुरिया नाले के शहरी भाग के मध्य खुदाई हेतु नाले को अतिक्रमण मुक्त एवं अन्य सभी कार्य कराए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने अधिशासी अभियंता विद्युत को जमुरिया के किमी 0.000 से किमी 06.000 के मध्य शहरी भाग में बिजली के तार, खम्बे इत्यादि को यथाशीघ्र हटवाने व अधिशासी अभियंता जल निगम को पेयजल की पाइप लाइन को सीमांकन क्षेत्र से हटाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि खुदाई का कार्य प्रारम्भ होने पर निकलने वाली मिटटी मलबे को ट्रांसपोर्ट करके डिस्पोज करें ताकि नाले के खुदाई कार्य में बाधा उत्पन्न न हों। इसके साथ ही उन्होंने शहरी क्षेत्र में बने हुए पुलों के साइड से कूड़ा करकट को नाले में जाने से रोकने हेतु पुल के दोनों साईड जाली लगाने के लिए निर्देशित किया। जमुरिया नाले में गिरने वाले घरेलु नालों को जोड़ते समय आउट फाल का लेवल जमुरिया के एफ०एस०एल० के ऊपर रखने व जमुरिया के अतिक्रमण को छोटे-छोटे पैचों में हटाने की कार्यवाही के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि जो मार्ग अतिक्रमण मुक्त हो जाए उसकी खुदाई हेतु बाढ़ कार्य खण्ड, को अग्रसारित करते हुए बाढ़ से पूर्व सभी निमार्ण कार्य पूर्ण कर लिए जाए। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड-3 के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि जमुरिया के हेड (किमी० 0.000), पटेल चौराहा (किमी0 3.025), छाया चौराहा (किमी0 3.650), पर निर्मित पुराने पुल जिनका वाटर वे बहुत कम है उनको डिस्मेंटल करके नये पुल नये डिजाइन से कराने की कार्यवाही की जाए। अधिशासी अभियन्ता, बाढ़ कार्य खण्ड को निर्देश देते हुए कहा कि जमुरिया नाले के किमी0 0.000 से किमी0 6.000 के मध्य खुदाई कराने हेतु अपनी कार्ययोजना छोटे-छोटे टुकड़ों में बनाकर कार्य हेतु पूर्ण तैयारी कर लें। जिससे जो भाग अतिक्रमण मुक्त हो जाए , उस भाग का कार्य कराया जा सके।बैठक में उपजिलाधिकारी नवाबगंज, अधिशासी अभियन्ता, बाढ़ कार्य खण्ड,अधिशासी अभियन्ता, जल निगम्, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद,अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-3, सहायक अभियन्ता-द्वितीय, बाढ़ कार्य खण्ड़, जिला वनाधिकारी, सहायक जिला पर्यटन अधिकरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / निरंकार त्रिवेदी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
200