बाराबंकी : ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्रों एवं उनके अभिभावकों को किया गया सम्मानित

 

बाराबंकी।
बच्चो को ऑनलाइन शिक्षा और शिक्षा में एड टेक की समझ को विकसित करने की प्रक्रिया के तहत राकेट लर्निंग के प्रोग्राम मैनेजर पंकज कुमार द्वारा स्कूलों में पीटीएम कराया गया। इसी क्रम में बाराबंकी जिले के प्राथमिक विद्यालय ढकौली मे भी पीटीएम का आयोजन कर होम बेस्ड लर्निंग और ऑनलाइन पढ़ाई की भी चर्चा की गई। पीटीएम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुषमा मैम और स्कूल हेड मास्टर अंजली त्रिपाठी भी शामिल थी।पीटीएम का प्रारंभ खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी अभिभावकों को अपने बच्चो को अधिक से अधिक स्कूल भेजने और ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों को प्रोत्साहित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यदि बच्चे इस उम्र में इतना बेहतर प्रदर्शन कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर रहे हैं तो आने वाले समय में बच्चे एक बेहतर भविष्य बनायेंगे। सभी बच्चो को प्रशस्ति पत्र देकर ऑनलाइन शिक्षा के लिए प्रेरित किया। इस पूरी प्रक्रिया में विद्यालय के सभी स्टाफ का भरपूर योगदान प्राप्त हुआ।गौरतलब है कि बुनियाद शिक्षा अभियान के तहत बाराबंकी जिले को निपुण बनाने और एड टेक के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने में रॉकेट लर्निग एक अहम भूमिका निभा रही है और जिले के बेहतरीन प्रदर्शन में अपना योगदान दे रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

20285
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!