Search
Close this search box.

बाराबंकी : अखिलेश यादव ने भाजपा पर किया कड़ा प्रहार, बोले “सुतली बम भी नही बना सकी मिसाइल बनाने का सपना दिखाने वाली भाजपा सरकार”

 

बदोसराय-बाराबंकी।
भाजपा सरकार ने लखनऊ में डिफेंस एक्सपो का कार्यक्रम में जनता को मिसाइल बनाने का सपना दिखाया था। एक साल बीतने को है लेकिन बडे बडे गोले मिसाइल बनाने की बात तो दूर अब तक सुतली बम भी नहीं बना पाए है। यह बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज मंगलवार को बाराबंकी जनपद के कस्बा बदोसरांय में आयोजित स्वर्गीय अशर्फी लाल यादव की श्रद्वान्जलि सभा को सम्बोधित करते हुए कही।सपा अध्यक्ष ने कहा कि 2027 तक हमारी एक लाख फौज कम हो जायेगी। कभी 70 हजार भर्ती हर वर्ष होती थी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार लूटने का काम कर रही है। एन.सी.आर.बी की रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा थानो में मरने की खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है। समाजवादी आन्दोलन की सौगात देने वाले नेताओं को याद करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि 2024 नया साल नही बल्कि परिवर्तन का वर्ष है। समाजवादी पार्टी भाजपा को हटाने का काम करेगी। हमे सोचना व विचार करना होगा की बीते 10 वर्षो में दिल्ली की सरकार ने हमे क्या क्या दिया है। जो जो वादे किये थे उनमें से कितने वादे पूरे किये। विश्व गुरु का सपना दिखाने वाली सरकार ने किसानों को पीछे छोड़ दिया। देश विश्वगुरु तभी बनेगा जब हमारा किसान खुशहाल होगा। हमारे नवजवान बेरोजगार हैं नौकरियां तो सरकार ने छीन ली हैं।भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए श्री यादव ने कहा कि इन्होंने एंबुलेंस खराब कर दी, 100 नंबर खराब कर दी। सरकार ने व्यवस्थाएं खराब की है, जो एंबुलेंस जल्दी पहुंच जाती थी आज फोन मिलाओ तो बताओ कितनी देर में आती है। बताओ क्या जिला अस्पताल में आपको इलाज मिलता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में होगा की अग्निवीर योजना बंद करके पक्की नौकरी देंगे। समाजवादियों की कोशिश रहेगी सभी दलों को जोड़ने का प्रयास हो। हमारी कोशिश लगातार रहेगी कि इंडिया गठबंधन कैसे मजबूत हो और सभी दल जुड़ें। जनता दु:खी है इस सरकार से, महंगाई रोक नहीं पा रहे हैं, बेरोजगारी रोक नहीं पा रहे हैं, हमारी सीमाएं असुरक्षित है, हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं।आवारा जानवरों की समस्या पर तंज कसते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ट्रैफिक पुलिस में जो सांड वाली नई भर्ती की है वह हर सड़क पर दिखाई दे रहा है। यह पहली बार हो रहा है कि किसान को अपने खेतों की रखवाली के लिए तार लगाना पड़ रहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि जानवरो की समस्या का समाधान करेंगे बताओ 2 साल हो गए कहां हो गया समाधान। सरकार ने वर्षों के बाद इंस्टीट्यूशंस खड़े किए थे, जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है उन तमाम इंस्टीट्यूशंस को बेच दिया है। निवेश के नाम पर बड़े-बड़े विज्ञापन दिए गए और जनता को बताया गया कि 40 लाख करोड़ का निवेश आने वाला है। निवेश तो आया नहीं, नौकरी छीन गई, नौजवान बेरोजगार हो गया।1962 में हमारी फौज ने जो चीन से जमीन को छीन कर वहां पर एक मेमोरियल बनाया था। रेजांगला की लड़ाई थी, हमारे फौज के लोग आखिरी गोली और आखिरी जवान तक लड़े थे तब जाकर अपनी जमीन बचाने का काम किया था। लेकिन भाजपा की सरकार में चीन ने बहुत सारी ज़मीन कब्जा करने का काम किया है। भाजपा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के संविधान को खत्म कर देने का प्रयास कर रही है। सभी लोग सतर्क हो जाओ वरना वोट का अधिकार भी छीन लेंगे।श्रद्धांजलि सभा को पूर्व मंत्री फरीद महफूज किदवई, अवधेश प्रसाद, राकेश कुमार वर्मा, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, रतन लाल राव, राजलक्ष्मी वर्मा, सरवर अली खां, जयशंकर पान्डेय, पूर्व सांसद रामसागर रावत, शीला सिंह, सुरेन्द्र वर्मा, पूर्व एमएलसी राजेश कुमार यादव राजू, कार्यक्रम के आयोजक विजय कुमार यादव व इन्तिखाब आलम नोमानी आदि ने भी संबोधित किया।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी / मन्सूफ अहमद
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18730
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!