बाराबंकी : नसबंदी ऑपरेशन के दौरान हालत बिगड़ने के बाद 35 वर्षीय महिला की मौत, कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित परिजनों ने किया प्रदर्शन

 

रामनगर-बाराबंकी।
नसबंदी ऑपरेशन के दौरान हालत बिगड़ने के बाद 35 वर्षीय महिला की मृत्यु हो होने जाने से आक्रोशित परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए किसान संगठन के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। अधिकारियों द्वारा तीन सदस्यीय टीम द्वारा निष्पक्ष जांच किए जाने व अविलंब सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने के लिखित आश्वासन पर परिजनो ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर शव का अंतिम संस्कार किया।आपको बताते चले कि शुक्रवार को रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया था। कैम्प में करीब 17 महिलाओं की नसबंदी की गई थी। ऑपरेशन के दौरान ग्राम बिकनापुर की रहने वाली 35 वर्षीय शांती देवी पत्नी अमरेश कुमार की हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर किया था। जहां पर डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर मिलते ही परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक शिकायती पत्र थाना रामनगर में दिया जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा था।शनिवार को जहां एक तरफ महिला के शव का पोस्टमार्टम हो रहा था वही दूसरी तरफ महिला के परिजन नसबंदी में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन भदोरिया के पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। तहसीलदार सीमा भारती, कोतवाल रत्नेश पांडेए के समझाने तथा प्रभारी चिकित्सक रामनगर के लिखित आश्वासन पर किसान नेता रवींद्र कुमार सिंह व परिजन माने तब जाकर पोस्टमार्टम के बाद आए महिला के शव का गांव पहुंचकर अंतिम संस्कार किया गया।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

20142
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!