Barabanki: एंटी करप्शन टीम पर हमले का मामला, 06 लेखपालों पर नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पेशबन्दी में महिला लेखपालो ने भी दर्ज कराई FIR

 

बाराबंकी।
रिश्वतखोरी के मामले की जांच करने नवाबगंज तहसील पहुंचे एंटी करप्शन टीम के सदस्यों पर हमला कर जांच से संबंधित दस्तावेज नष्ट करने के प्रयास व शिकायतकर्ता को पीट-पीटकर लहूलुहान करने के मामले में एंटी करप्शन टीम के दरोगा व पीड़ित शिकायतकर्ता की तहरीर पर नगर कोतवाली में 06 लेखपालों पर नामजद व 8-10 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ दो अलग अलग मुकदमे दर्ज किए गए है। वही जवाबी कार्रवाई में महिला लेखपालो की तरफ से भी दो अज्ञात युवको के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: BJP की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद “हिंदू आतंकवादी संगठन” बयान से पलटे सपा विधायक सुरेश यादव, दुश्मनों पर फोड़ा ठीकरा

आपको बताते चले कि बीती 17 दिसंबर को पैमाइश के नाम पर लाखों की घूस मांगे जाने की शिकायत पर एंटी करप्शन थाना अयोध्या मण्डल की टीम ने नवाबगंज तहसील में छापा मारकर गदिया ग्रामपंचायत में तैनात राजस्व लेखपाल दीपक यादव व उसके मुंशी शमशेर को घूस की पेशगी के 20 हजार रुपए लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। शनिवार को इसी मामले की विवेचना के सिलसिले में एंटी करप्शन थाने के इंस्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार यादव अपनी टीम के साथ सरकारी वाहन UP 32 EG 5355 से नबावगंज तहसील आए थे। श्री यादव ने बताया कि घटना स्थल की फोटो ग्राफी व निरीक्षण के बाद साई स्वीट के पास नक्शा नजरी बना रहे थे। समय 12.15 बजे लगभग 8,10 लोग नाम पता अज्ञात आकर मारो मारो कहने लगे तथा गाली देने लगे तभी हम सभी लोग अपनी सरकारी गाड़ी बैठ गये। तब यह लोग विवेचना से सम्बन्धित कागजात छीनने लगे तथा हम लोगों को गाड़ी से बाहर खीचने लगे। मार पीट का प्रयास करते हुए गाड़ी के फाटक व शीशे पर मारने लगे। मौके की स्थिति को देखते हुये अपनी टीम के साथ सरकारी वाहन से विवेचनात्मक कार्य पूर्ण किये बिना ही मौके से निकलना पड़ा।

यह भी पढ़े : Barabanki: ज़मीन की पैमाइश करने गयी राजस्व टीम को दबंगों ने बंधक बनाकर पीटा, 05 के ख़िलाफ़ गंभीर धाराओं में केस दर्ज

वही लेखपालों की मारपीट से घायल हुए बलवन्त यादव पुत्र हरिराम यादव निवासी ग्राम पीरपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी ने बताया कि प्रार्थी पेशे से अधिवक्ता है। सिविल कोर्ट बाराबंकी में वकालत करता है। प्रार्थी की जमीन का विवाद ग्राम भूहेरा में था। जिसमे लेखपाल दीपक यादव उक्त विवाद के निस्तारण हेतु दो लाख रुपये की माँग कर रहे थे। जिसमे चालीस हजार रुपये पहले तथा शेष रकम निस्तारण के वक्त देने की बात तय हुई थी। जिसकी शिकायत करने पर दिनांक 17-12-24 को समय करीब 1:30 दोपहर बीस हजार रुपये लेते समय रंगे हाथ एंटीकरप्शन टीम ने खेतौनी कार्यालय के पास पकड़ लिया था।
फ़ोटो : लेखपालों के हमले में घायल जुगराज सिंह
बलवन्त ने बताया कि दिनांक 21-12-2024 को समय लगभग 12:00 बजे दिन में एंटी करप्शन टीम द्वारा विवेचना हेतु प्रार्थी को घटना स्थल पर पहुँचने के लिए बुलाया गया था। प्रार्थी व प्रार्थी का मित्र जुगराज सिंह पुत्र मैल सिंह जैसे ही तहसील पहुंचे पूर्व योजनाबद्ध तरीके से एकराय होकर आसुतोष वर्मा, चन्द्रसैन कनौजिया, संदीप, सुनील कुमार रावत, आनन्द विहारी, सविता मिश्रा आदि लेखपालों व अन्य तमाम लेखपाल संघ के सक्रिय सदस्यो ने घेरलिया और माँ बहन की भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुए लोहे की राड, डंडे तथा लात-घूसो तथा थप्पडो से मारने पीटने लगे। लेखपालो ने जान से मारने की नीयत से लोहे की बाडी से सर पर हमला कर दिया जिससे जुगराज सिंह का सर फट गया और वह मूर्छित होकर मौके पर ही गिर गया।

इस घटना के बाद एंटी करप्शन थाने के इंस्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार यादव व शिकायतकर्ता बलवन्त यादव ने नगर कोतवाली में अलग-अलग तहरीर देकर 06 नामजद लेखपालों समेत 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमें दर्ज कराए। इसकी सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में लेखपाल भी कोतवाली पहुंच गए और नीली पगड़ी, नीली जैकेट और सफेद कुर्ता पहने युवक और उसके साथी द्वारा महिला लेखपालों के साथ छेड़खानी किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराने को लेकर हंगमेबाज़ी करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने महिला लेखपालों की तरफ से भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने बताया कि तीनों पक्ष की तहरीर पर मुकदमे दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े :  Barabanki: नकली सीमेंट बनाए जाने की सूचना पर कम्पनी के अधिकारियों ने पुलिस के साथ फैक्ट्री पर मारा छापा

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

20138
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!