UP NEWS: नए साल पर विश्वनाथ धाम में उमड़ेंगे भक्त, नहीं होंगे स्पर्श दर्शन, 31 दिसंबर से ही लागू हो जाएगा प्रोटोकॉल

 

वाराणसी-यूपी।
नए साल पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए सावन सोमवार से भी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ सकती है। लगभग 6 लाख लोगों के आने की संभावना है। इसको लेकर मंदिर प्रशासन अलर्ट हो गया है। विश्वनाथ धाम में नए साल पर स्पर्श दर्शन नहीं होंगे। 31 दिसंबर से ही मंदिर में प्रोटोकॉल लागू हो जाएगा।

यह भी पढ़े :  UP NEWS: कार सवार बदमाशों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, गहनों से भरा बैग लूटकर हुए फरार, घटना से इलाक़े में फैली दहशत

दिसंबर में ही काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की भीड़ हो रही है। रोजाना लाखों की संख्या में शिव भक्त बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं। साल 2025 के पहले दिन काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का नया रिकॉर्ड बन सकता है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी 6 लाख से अधिक भक्तों की भीड़ होगी। भीड़ के मद्देनजर मंदिर प्रबंधन ने 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक स्पर्श दर्शन को बंद करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़े :  एंटी करप्शन टीम पर लेखपालों का हमला, शिकायतकर्ता को पीट-पीटकर किया लहूलुहान  

ऐसे में 31 दिसंबर से तीन जनवरी तक भक्तों को बाबा के सिर्फ झांकी दर्शन होंगे। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि नए साल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए झांकी दर्शन की व्यवस्था की गई है।  31 दिसंबर से तीन जनवरी तक स्पर्श दर्शन पर यथासंभव प्रतिबंध रहेगा।
रिपोर्ट – सचिन सरोज

यह भी पढ़े :  UP NEWS: सहेलियों को एक दूसरे से थी बेइंतहा मोहब्बत, हाथ मे गुदवा रखा था एक दूसरे का नाम, रहस्यमय तरीके से एक के बाद एक कर ली खुदकुशी

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

20128
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!