वाराणसी-यूपी।
वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में रविवार की भोर कार सवार बदमाशों ने एक ज्वेलरी कारोबारी के कर्मचारी और उसके बेटे को गोली मारकर 130 ग्राम सोना लूट लिया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है।
वाराणसी शहर की गुरुधाम कॉलोनी में रहने वाले दीपक सोनी (46) चौक क्षेत्र के गोविंदपुरा के एक आभूषण कारोबारी के लिए काम करते हैं। रविवार सुबह 4:30 बजे महानगरी ट्रेन से कैंट स्टेशन पहुंचे दीपक ने अपने बेटे आर्यन (18) को बुलाया। स्टेशन से घर लौटते वक्त कमच्छा तिराहे पर एक कार ने उनकी स्कूटी को ओवरटेक किया। कार में सवार 5-6 बदमाशों ने स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया और गहनों का बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने आर्यन को कार में खींच लिया। बेटे को बचाने के प्रयास में दीपक ने बदमाशों से संघर्ष किया तो बदमाशों ने पिता-पुत्र पर फायर झोंक दिया और गहनों का बैग जिसमे करीब 130 ग्राम सोना था, लेकर रथयात्रा की ओर फरार हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। आर्यन के बाएं पैर और दीपक के पीठ में गोली लगी है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, ज्वाइंट सीपी डा. के एजिलरसन, डीसीपी काशी जोन और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रॉमा सेंटर जाकर घायलों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश में क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस जुटी है।
रिपोर्ट – सचिन सरोज
यह भी पढ़े : एंटी करप्शन टीम पर लेखपालों का हमला, शिकायतकर्ता को पीट-पीटकर किया लहूलुहान
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
299
















