बाराबंकी।
थाना कुर्सी क्षेत्रान्तर्गत टिकैतगंज मे हुई डकैती की घटना में वांछित चल रहे 25-25 हजार रुपये के दो इनामिया अभियुक्तों को कुर्सी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद लूट के जेवरात बरामदगी के लिए ले जाए जाने के दौरान भागने के प्रयास में हुई मुठभेड़ में गनेशी नाम के बदमाश को पुलिस की गोली लगी है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आपको बताते चले कि थाना कुर्सी के टिकैतगंज कस्बे मे बर्तन व्यापारी के घर हुई डकैती की घटना में वांछित चल रहे 05 बदमाशों में से 25-25 हज़ार के इनमियां बदमाशों अमरजीत यादव पुत्र जगदीश निवासी बेलवाहार मजरे मोहसण्ड थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी व गनेश यादव उर्फ गनेशी पुत्र बच्चू लाल को आज कुर्सी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डकैती के दौरान लूटे गये जेवरातों की बरामदगी हेतु पुलिस टीम अभियुक्त गनेशी को थाना कुर्सी क्षेत्रान्तर्गत पिलहटी जंगल ले गयी थी।पुलिस की माने तो बरामदगी कराने के दौरान गनेशी बोरी में रखे तमंचे को निकालकर भागने लगा तथा पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त गनेशी द्वारा पुनः फायर किया गया। तत्पश्चात् पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में की गई फायरिंग में अभियुक्त गनेशी उपरोक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। घायल गनेशी को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।पुलिस के अनुसार दोनों गिरफ्तार अभियुक्तगण की निशानदेही पर कुल 17.189 किग्रा चांदी व चांदी के जेवरात, 52 ग्राम सोना, 03 अदद तमंचा मय 07 अदद जिंदा/खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद की गई है। जिसके संबंध में पुलिस टीम द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर गरम हुआ चर्चाओं का बाज़ार
गौरतलब है कि बीते शनिवार को पुलिस के अधिकारियों ने बताया था कि डकैती की घटना के एक अभियुक्त नौशाद ने गिरफ्तारी के बाद तमंचा बरामदगी के लिए ले जाये जाने के दौरान पुलिस की हिरासत से भागने के प्रयास में पुलिस पर गोली चलाई थी और जवाबी फायरिंग में पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। वही आज रविवार को गनेशी द्वारा भी गिरफ्तारी के बाद जेवरात बरामदगी के लिए ले जाये जाने के दौरान फरार होने के प्रयास में पुलिस पर गोली चलाना ये दर्शाता है कि एक दिन पूर्व की घटना से पुलिसकर्मियों ने कोई सबक नही लिया। जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गरम होने लगा है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
107