Barabanki: अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका के चलते तीसरे दिन भी नही हो सकी नकली सीमेंट फैक्ट्री की जांच, 03 दिन से पहरा दे रही टीम

 

रामनगर-बाराबंकी।
बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम दलसराय स्थित कथित तौर पर नकली अल्ट्राटेक सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का ताला आज रविवार को तीसरे दिन भी नहीं खुल सका। फैक्ट्री के बाहर कंपनी व स्थानीय पुलिस लगातार पहरा दे रही है। तीन दिन बाद भी कथित सीमेंट फैक्ट्री की जांच पड़ताल नहीं हो पाने से जिम्मेदार अधिकारियो की भूमिका भी संदेह के घेरे में लग रही है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: एंटी करप्शन टीम पर हमले का मामला, 06 लेखपालों पर नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पेशबन्दी में महिला लेखपालो ने भी दर्ज कराई FIR

ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को थाना रामनगर के रानी बाजार चौराहे पर स्थित राकेश ट्रेडर्स के संचालक के द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी गई थी, कि रानी बाजार चौराहे पर स्थित एक भवन में अल्ट्राटेक सीमेंट के नाम से नकली सीमेंट बनाई और बेची जा रही है। सूचना मिलते ही अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के अधिकारीयों ने रानी बाजार पहुंचकर देखा तो बताईं गईं बिल्डिंग में बाहर से ताला बंद मिला। जिस पर उनके द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।

यह भी पढ़े : Barabanki: BJP की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद “हिंदू आतंकवादी संगठन” बयान से पलटे सपा विधायक सुरेश यादव, दुश्मनों पर फोड़ा ठीकर

पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और उच्चाधिकारियों से वार्ता कर बिल्डिंग में अपना भी ताला बंद कर बाहर पहरा बैठा दिया था। जिम्मेदार अधिकारियों की टालमटोल नीति के चलते आज तीसरे दिन भी कथित फैक्ट्री की जांच नहीं हो सकी। हालांकि पुलिस व कंपनी के कर्मचारी उक्त भवन की अभी भी रखवाली कर रहे हैं। इस संबंध में उप जिलाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि सोमवार को जांच पड़ताल की जाएगी।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़े : Barabanki: ज़मीन की पैमाइश करने गयी राजस्व टीम को दबंगों ने बंधक बनाकर पीटा, 05 के ख़िलाफ़ गंभीर धाराओं में केस दर्ज

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: रहस्यमय परिस्थितियों में एक साथ लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, मचा हड़कंप, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!