रामनगर-बाराबंकी।
विकास खंड रामनगर में कार्यरत तकनीकी सहायक के जहर खा लेने से ब्लाक में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी होने सहकर्मियों और पारिवारिक जनों ने उपचार के लिए हिंद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां तकनीकी सहायक की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली इलाके की लक्ष्मणपुरी कालोनी निवासी बाराती लाल विकास खंड रामनगर में तकनीकी सहायक मनरेगा के पद पर तैनात हैं। आज शनिवार की सुबह बराती लाल विषाक्त प्रदार्थ का सेवन करने के बाद मोबाइल द्वारा सगे संबंधियो से बच्चों का ध्यान रखने की बात करने लगे। इसी दौरान हालत बिगड़ने पर सहकर्मियों को शक हुआ तो उन्होंने आनन फानन उन्हें बाराबंकी ले जाकर परिजनों की मदद से हिन्द मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार करने के बाद देर रात तक उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जांच से क्षुब्ध होकर ज़हर खाने की चर्चा
सूत्रों की माने तो विकासखंड रामनगर की कई ग्राम पंचायत राजनीति का अखाड़ा बनी हुई है। जहां आए दिन शिकायत व जांच होने से कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में बराती लाल के एक ग्राम पंचायत में धांधली की शिकायत होने पर जांच चल रही है। चर्चा है कि राजनीतिक लोगों के द्वारा परेशान किए जाने से क्षुब्ध होकर बराती लाल ने जहर खा लिया है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
201