[smartslider3 slider=1]
हैदरगढ़-बाराबंकी।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु इनामियां अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना हैदरगढ़ पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित गैंग सरगना सहित दो अन्य 10-10 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ जयेन्द्र नाथ अस्थाना के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 29.03.2023 को थाना लोनीकटरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 56/2023 धारा 3(1) यूपी गैगस्टर एक्ट से सम्बन्धित वांछित 15,000/-रुपये के इनामियां अपराधी (गैंग सरगना) 1. रामकुमार उर्फ रजवल पुत्र स्व0 रामनरेश सिंह निवासी पूरे रामसिंह थाना मोहनगंज जनपद अमेठी व 10-10 हजार रुपये के दो इनामियां अपराधियों (गिरोह सदस्यों) 2. मैकूलाल पुत्र स्व0 रामनरेश निवासी डररुवा पाकरगंज थाना मोहनगंज जनपद अमेठी 3. राजेन्द्र पुत्र सियाराम निवासी करीडीह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी को थाना हैदरगढ़ पुलिस द्वारा चौबसी तिराहा से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्तगण के विरुद्ध जनपद अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, रायबरेली व जनपद बाराबंकी में कई अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त रामकुमार की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 15,000/-रुपये व अभियुक्त मैकूलाल व राजेन्द्र की गिरफ्तारी हेतु 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
रिपोर्ट- आसिफ हुसैन
[smartslider3 slider=4]
[smartslider3 slider=3]
Author: admin
132