[smartslider3 slider=1]
मसौली-बाराबंकी।
33 हजार हाईटेंशन विद्युत लाइन के शार्ट सर्किट से लगी आग से दो किसानों की करीब तीन बीघे गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग को बुझाया गया। हल्का लेखपाल ने मौके पर जाकर नष्ट हुई फसल का आँकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है।
घटना सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चुरही मजरे उधौली की है। मोहना फीडर से सराय धुनौली के लिए गुजरी 33 हजार हाईटेंशन विद्युत लाईन में हुए शार्ट सर्किट से चुरही निवासी रामनरायन वर्मा, रामपाल वर्मा पुत्रगण रामनरेश वर्मा की करीब तीन बीघे गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। आग की लपटों को देख सहमे ग्रामीणों ने किसी तरह आग को काबू किया। सूचना पर पहुँचे हल्का लेखपाल महेंद्र गुप्ता ने नष्ट हुई फसल का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौप दी है।
रिपोर्ट- नूर मोहम्मद
[smartslider3 slider=4]
[smartslider3 slider=3]
Author: admin
52