[smartslider3 slider=1]
मसौली-बाराबंकी।
पीसीएस परीक्षा पास कर डीएसपी बनी गाँव की बेटी को बधाई देने के लिए मेधावी के घर पहुँचे सपा विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई ने परिजनों से मिलकर बधाई दी। हालांकि नवनियुक्त डीएसपी प्रियंका यादव के घर मौजूद न होने पर विधायक ने उन्हें फोन से बधाई दी।
बताते चले कि लगातार तीसरी बार पीसीएस की परीक्षा पास कर हाल ही में पुलिस उपाधीक्षक बनी दहेजिया निवासी प्राइवेट शिक्षक रामनरेश यादव की पुत्री प्रियंका यादव को दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में एडीजी ला एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने नियुक्ति पत्र दिया था। शनिवार को प्रियंका यादव के घर पहुँचे रामनगर विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई ने मेधावी के पिता रामनरेश यादव, भाई शरद यादव सहित परिजनों से मिलकर बधाई दी। घर पर मौजूद न होने पर विधायक ने फोन पर प्रियंका यादव को कामयाबी की मुबारकबाद दी। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि लल्लन वर्मा, सपा नेता जैसीराम यादव अखिलेश यादव, पिंकू सैनी सहित परिजन एव शिक्षकगण मौजूद थे।
रिपोर्ट- नूर मोहम्मद
[smartslider3 slider=4]
[smartslider3 slider=3]
Author: admin
84