[smartslider3 slider=1]
मसौली-बाराबंकी।
शनिवार को बंकी रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास बनवाने को लेकर सांसद उपेन्द्र सिंह रावत के अथक प्रयासों के फलस्वरूप आज मण्डल रेल प्रबन्धक उत्तर रेलवे लखनऊ सुरेश कुमार सपरा एवं उप मण्डल रेल प्रबंधक बी. एस यादव तथा सीनियर मण्डल इंजिनियर रंजित कुमार तथा मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक प्रतीक की टीम के साथ सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने बंकी रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास बनाने के सभी विकल्पों का स्थलीय निरीक्षण किया।
डी.आर.एम ने बंकी रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास की जटिलता और तकनीकी दिक्कत को समझा तथा अन्य विकल्पों को भी तलाशा। डी.आर.एम ने सांसद व उपस्थित जनमानस को भरोसा दिलाया है कि अंडरपास बनवाकर बंकी वासियों का आवागमन सुगम किया जायेगा। इसी क्रम में सांसद के साथ रेलवे अधिकारियों की टीम लक्ष्बर बजहा गाँव पहुंची और रेल क्रासिंग की सुविधा के लिए बजहा गाँव वासियों के लिए भी अंडरपास की सम्भावनाएं तलाशी गयी । इसके पश्चात् सांसद के साथ रेलवे अधिकारियों की टीम ने परेठिया गाँव में रेलवे क्रासिंग न होने से गाँव वासियों को हो रही कठिनाई को दूर करने के लिए अंडरपास बनाने का मौका मुआयना किया। नाप जोखकर अंडरपास बनवाने के लिए रेलवे के अधिकरियों ने आश्वस्त किया। बंकी, बजहा एवं परेठिया गाँव के रेलवे लाइन की क्रासिंग के लिए अंडरपास बनवाने के निरीक्षण के समय भारी संख्या में स्थानीय जनता एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहें और सांसद के इन प्रयासों की प्रशंसा किया। बजहा एवं परेठिया गाँव में जनता ने सांसद एवं रेलवे के अधिकारियों पर पुष्प वर्षा किया और उनके लिए आवागमन की होने वाली सुविधा से ख़ुशी जाहिर करते हुए जयकारे और सरकार जिंदाबाद के नारे लगाये।
गौरतलब है कि सांसद ने भारत सरकार के केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर बाराबंकी की रेलवे की समस्याओं से अवगत कराया था और कई स्थानों पर अंडरपास बनवाने सहित रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनवाने की मांग की थी। रेल मंत्री ने त्वरित कार्यवही करते हुए मण्डल रेल प्रबन्धक को सांसद की मागों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर नवीन सिंह राठौर, कैप्टन विजय श्रीवास्तव, आशुतोष अवस्थी, संजीव कुमार, डॉ अवधेश वर्मा, राजकुमार सोनी, रत्नेश कुमार, भानू यादव, सतीश विश्वकर्मा, केवल प्रसाद वर्मा, प्रवीर मिश्रा, प्रदीप वर्मा, राहुल गोस्वामी, सार्थक शुक्ला, राम जी, दीन बन्धु वर्मा . रमेश वर्मा, दुर्गा दयाल, अवध राम पुजारी, राजेन्द्र रावत व रेलवे विभाग की टीम, पार्टी के कार्यकर्ता सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहें ।
रिपोर्ट- नूर मोहम्मद
[smartslider3 slider=4]
[smartslider3 slider=3]
Author: admin
52