[smartslider3 slider=1]
मसौली-बाराबंकी।
लाइफ लाँग मल्टी स्टेट कोआपरेटिव सोसाइटी एवं एस0टी0एस0 इन्फ्रा (संकल्प सिटी) के नाम पर लोगो से धोखाधड़ी कर धन अर्जित करने वाले शातिर जालसाज़ अतुल वर्मा पर गाज गिराते हुए प्रशासन ने जालसाज़ अतुल वर्मा की 88 लाख रुपये कीमत की संपत्ति को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुर्क किया है।
[smartslider3 slider=2]
बताते चलें कि नगर कोतवाली क्षेत्र के रफीनगर निवासी गैंग लीडर अतुल कुमार वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा द्वारा लाइफ लाँग मल्टी स्टेट कोआपरेटिव सोसाइटी एव एस0टी0एस0 इन्फ्रा (संकल्प सिटी) बनाकर लोगों को जमीन/प्लाट के नाम पर धोखाधड़ी कर अवैध कारोबार से किये गये धनोपार्जन से स्वयं एवं परिजनों के नाम पर अवैध रूप से चल व अचल सम्पत्ति अर्जित की थी। शुक्रवार को जिलाधिकारी के आदेश पर नायब तहसीलदार केपी सिंह की मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक मसौली शिवनरायन सिंह, उपनिरीक्षक विपिन कुमार सिंह राठौर ने पुलिस बल के साथ शहर के मोहल्ला रसूलपुर पैसार में स्थित 60 लाख की भूमि, रसूलपुर में ही स्थित दस लाख की दुकान एव जानकीपुरम लखनऊ स्थित 18 लाख रुपये के फ्लैट को नगाडा बजाकर मुनादी के साथ कुर्क कर लिया। गैंग लीडर अतुल वर्मा के विरुद्ध थाना मसौली सहित नगर कोतवाली व थाना बडडूपुर में एक दर्जन से अधिक धोखाधड़ी के मामले दर्ज है।
रिपोर्ट- नूर मोहम्मद
[smartslider3 slider=3]
[smartslider3 slider=4]
Author: admin
54