[smartslider3 slider=1]
बाराबंकी।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का 05 अदद लोहे का फाउण्डेशन पटिया, ठेलिया व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद करते हुए जेल रवाना किया है।
[smartslider3 slider=2]
थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. मो0अशरफ पुत्र मो0 रहमान निवासी घोसियाना थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, 2. जकी अहमद पुत्र अहमद अली निवासी नई बस्ती थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, 3. मेहताब पुत्र मो0 अफाक निवासी पीरबटावन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी, 4. मो0 सरवर पुत्र मो0 रमजान निवासी पीरबटावन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को मयूर विहार कालोनी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशानदेही से चोरी किया 05 अदद लोहे का फाउण्डेशन पटिया, एक अदद ठेलिया, घटना में प्रयुक्त वाहन (टाटा ऑटो) बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0- 1248/2022 धारा 411/413/414 भादवि पंजीकृत किया गया। पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि आलापुर के पास बन्द पड़ी चमड़ा फैक्ट्री से लोहे की पटिया चोरी कर दुकान पर बेच देते हैं और प्राप्त रूपये को आपस में बांट कर अपने शौक पूरे करते हैं।
रिपोर्ट- आसिफ हुसैन
[smartslider3 slider=3]
[smartslider3 slider=4]
Author: admin
45